English
After a long wait, the trailer of Sunny Deol’s son Karan Deol’s debut film Pal Pal dil ke pas Pal Pal Dil Ke Paas has been released, telling that this is a romantic drama film, Karan Deol will be seen in the lead role in this film. And Karan Deol’s opposite Sahar Bamba has been cast in the 2 minute 17 second trailer, the biggest highlight is the location shoot. The term has been in the beautiful valleys
Sunny Deol’s son’s acting is not seen to be impressive. He needs to work hard on his acting skills right now. Both actors have not shown the X factor in their pairings. In the last 30 seconds, he had the most fun, in which Karan shouts and shows his father
For the sake of information, before this, many posters and teaser videos of this film were released on social media, which were also liked by the viewers, now after several days of waiting, the trailer of this film has been released, which is now Till more than 8 lakh times have been seen on social media, people have welcomed Sunny Deol’s son by tweeting and seeing Sunny’s glimpse in them.
Tell me that Sunny Deol himself has directed this film, this film has been produced by Zee Studios and Sunny Sounds. The trailer and posters of the film have been released on social media. The filmmakers have also revealed the release date. To be released in theaters from 20 September 2019
हिंदी
लम्बे समय के इन्तजार के बाद सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म Pal pal dil ke pas पल पल दिल के पास का ट्रेलर रिलीज हो गया है बता दे की ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है इस फिल्म में करण देओल मुख्य किरदार में नजर आएंगे और करण देओल के अपोजिट सहर बाम्बा को कास्ट किया गया है 2 मिनट 17 सेकंड के ट्रेलर में सबसे बड़ा हाईलाइट लोकेशन शूट है सिनेमेटोग्राफी कमाल की है फिल्म की शूटिंग लद्धाख और हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हुई है
सनी देओल के बेटे की एक्टिंग इंप्रेसिव नहीं दिखी है उन्हें अभी अपनी एक्टिंग स्किल्स पर बहुत मेहनत करने की जरूरत है दोनों एक्टर्स की पेयरिंग में एक्स फैक्टर नहीं दिखा है ट्रेलर में सहर और करण की केमिस्ट्री और लव स्टोरी को दिखाया गया है मगर लोगों को ट्रेलर के आख़िरी 30 सेकंड में ही सबसे अधिक मज़ा आया, जिसमें करण अपने पापा की तरह चिल्लाते हैं और तेवर दिखाते हैं
जानकारी के लिए बता दे की इस से पहले इस फिल्म के कई पोस्टर्स और टीज़र वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किये गए थे जिन्हे दर्शको ने बेहद पसंद भी किया था अब कई दिनों के इन्तजार के बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्वीट करके सनी देओल के बेटे का स्वागत किया है और उनमें सनी की झलक देख रहे हैं
बता दे की इस फिल्म का डायरेक्शन खुद सनी देओल ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस ज़ी स्टूडियोज और सनी साउंड्स ने किया है फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर्स सोशल मीडिया पर रिलीज किये जा चुके है फिल्ममेकर्स ने रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है ये फिल्म 20 सितम्बर 2019 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी