firangi is an upcoming bollywood action comedy film directed by rajiv dhingra the film stars kapil sharma , ishita dutta and monica gill in the lead roles the film is produced by kapil sharma
comedian actor kapil sharma who has ventured into production with firangi has warpped up the first schedule for the film is bikaner and its pack up for bikaner as first schedule
hindi
कोमेडी किंग कपील शर्मा एक बार फिर से नजर आयेंगे अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी में
फिरंगी फिल्म की स्टार कास्ट है कपील शर्मा , इशिता दत्ता , और इरफ़ान खान
बॉलीवुड की आने वाली फिल्म फिरंगी कोमेडी और ड्रामा से भरपूर है इस फिल्म का डायरेक्शन राजीव धींगरा ने किया है फिल्म फिरंगी में कपील शर्मा और इशिता दत्ता ने मुख्य किरदार निभाया है और फिल्म फिरंगी को खुद कपील शर्मा ने किया है इशिता दत्ता फिल्म में एक ऐन आर आई लड़की का किरदार निभा रही है और कपील शर्मा एक ग्रामीण व्यक्ति का किरदार निभा रहे है
फिल्म फिरंगी की कहानी ये दर्शाती है की अगर किसी को अंग्रेजी नहीं आती तो क्या उसे कुछ नहीं आता कपील शर्मा ने इस फिल्म के लिये काफी महनत की है समय समय पर वजन घटाया है और अच्छे शारीर को जिम की बॉडी में तब्दील किया है और इस के लिये उन्होंने अच्छी ट्रेनिंग भी ली है फिल्म फिरंगी की कहानी आर पिंदर चहल , बलविंदर जंजुआ , राजेश चावला ने लिखी है और फिल्म फिरंगी का म्यूजिक कोमिल और प्रीतम ने दिया है
अब बात की जाये कपील शर्मा की तो ये पहले भी एक फिल्म में काम कर चुके है फिल्म का नाम है कीस कीस को प्यार करू इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता अब्बास मस्तान है फिल्म की कहानी अनुकल्प गोस्वामी ने लिखी थी फिल्म कीस कीस को प्यार करू में कपील शर्मा , मंजरी फडनिस , सिमरन कौर मुंडी , एली एवराम , वरुण शर्मा , सुप्रिया पाठक , मनोज जोशी और अरबाज खान ने मुख्य किरदार निभाया था
इस फिल्म कपील शर्मा ने इसी फिल्म से अपना पहला फिल्म देबू किया था फिल्म कीस कीस को प्यार करू की कहानी कुछ ऐसी है की अलग – अलग नाम के एक ही व्यक्ति (कपील शर्मा) की है जिनके तीन नाम होते है शिव , राम , और किशन और ये तीन – तीन शादीया कर लेते है और इनकी तीनो बीवीया एक ही जगह रहने आजाती है लेकिन कपील एक और शादी करने की पहल करते है और उसके बाद से ही कपील की लाइफ की परेशानिया शुरू हो जाती है
फिल्म कीस कीस को प्यार करू की कुल लागत 20 करोड की आयी थी लेकिन इस फिल्म की कहानी में ख़ास दम न होने के कारण ये फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 57 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था
कपील शर्मा भारत के एक हास्य अभिनेता है कपील शर्मा ने अपने करियर की शरुआत हसदे हसादे रहो कोमेडी शो से की थी उसके बाद कपील ने लाफ्टर चेलेन्ज में अपनी हुनर आजमाया और इस शो के विनर रहे इसके बाद कपील ने कोमेडी सर्कस में भी भाग लिया और कपील ने इसके सारे 6 सीजन जीत कर सफलता हासिल की कपील डांस शो झलक दिखलाजा भी होस्ट कर चुके है
2013 में कपील शर्मा ने अपने प्रोडक्शन के बेनर तले कोमेडी नाईट विथ कपील लांच किया था और ये शो जबरदस्त हिट साबित हुआ कोमेडी नाईट विथ कपील भारत का जाना – माना कोमेडी शो बन गया और इस शो ने अपार सफलता हासिल की उसके बाद कपील ने दुसरे शो दी कपील शर्मा शो की शुरूआत की कपील शर्मा को इसमें भी अपार सफलता हासिल हुई और इनका ये शो भी सुपर डुपर हिट हो गया
कोमेडी नाईट विथ कपील का डायरेक्शन करने वाले राजीव धींगरा ने ही फिल्म फिरंगी का डायरेक्शन किया है राजीव धींगरा इस से पहले एक पंजाबी फिल्म का डायरेक्शन कर चुके है ये पंजाबी फिल्म अमरिंदर गिल और सरगुन महता स्टारर थी 2016 मे रीलिज हुई इस पंजाबी फिल्म की कहानी अम्बर्दीप सिंह ने लिखी थी
तो देखना ये है की छोटे परदे से बड़े परदे की और बड़ते कपील शर्मा बॉलीवुड की फिल्मो में अपनी कामयाबी हासिल कर पाएंगे फिल्म फिरंगी का पहला लुक सोशल मीडिया और चेनल पर रीलिज किया जा चूका है फिल्म की रीलिज डेट अभी तक सामने नहीं आई है तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है