English
Firangi is an upcoming Indian Historical Period Drama film set in the year 1920 and it’s being directed by Rajiev Dhingra. The film stars Kapil Sharma, who is also the producer, along with Ishita Dutta in the lead roles. The film was extensively shot in Punjab and Rajasthan. It will be released on 24 November 2017. The motion poster of the film was released by Kapil Sharma on 12 October 2017. The Official Trailer of the film was released by the cast of the film on 24 October 2017.
हिंदी
फिल्म फिरंगी बॉलीवुड की आने वाली हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है –
कपिल शर्मा , इशिका दत्ता , मोनिका गिल , इनामुल्हाक , अन्ज्जन श्रीवास्तव , कुमुद मिश्रा , राजेश शर्मा , जमील खान , विशाल शर्मा , मर्यम ज़कारिया
फिल्म फिरंगी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है की इस फिल्म में इस फिल्म में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा कॉमेडी किंग के नाम से जाने वाले कपील शर्मा की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है इस फिल्म की कहानी अंग्रेजी शासन पर आधारित है इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में कपिल शर्मा एक छोटी बच्ची को अंग्रेजी शासन की कहानी सुनते है जिसमे सारे लोग अग्रेजो को खिलाफ एक जुट हो रहे थे लेकिन एक शख्स को अंग्रेज बुरे नहीं लगते थे जिसका नाम था मंगा उसको कुछ काम करना पसंद नहीं था मंगा के हाथो में नहीं बल्कि पेरो में एक अजीब तरह का जादू था जिसके कारण एक अंग्रेजी ने उसको अपनी नौकरी पर रख लिया वह पैसे के लिए नहीं बल्कि बन्दूक के लिए नौकरी करने लगा इसी के साथ मंगा को अपनी राजकुमारी भी मिल गयी जिसका किरदार इशिका दत्ता निभाएगी वह दोनों प्यार करने लगते है और दोनों शादी करने के लिए राजी हो जाते है की लड़की का दादा यह नहीं चाहता की उसकी पोती एक अंग्रेजी नौकर से शादी करे इसी बीच में महाराजा गेहुगन के आदेश से सब लोगो को गाव खाली करने का आदेश आता है लोग कहते है की सारा कसूर मंगा का है चूकी उसको अंग्रेज बुरे नहीं लगते थे लोग मंगा को जान से मरना चाहते है इसी बीच उसका प्यार भी उसको छोड़ के चला जाता है और लोग उसको फिरंगी कहने लगते है फिर वह अपने हक़ की लड़ाई शुरू करता है वही से इस फिल्म की कहानी शुरू होता है इस फिल्म का ट्रेलर लोगो को खूब पसंद आ रहा है लोग कपिल शर्मा को दूसरी बार सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित है
फिल्म फिरंगी के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन राजीव धींगरा ने किया है और इस फिल्म की कहानी भी राजीव धींगरा ने लिखी है और इस फिल्म को प्रोडूस कपिल शर्मा ने किया है फिल्म फिरंगी में संगीत जीतेन्द्र शाह ने दिया है फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म से पहले कोई फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है यह उनकी पहली फिल्म है फिल्म फिरंगी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज़ हो चूका है और यह भारत के लोगो को ही नहीं बल्कि भारत के बाहर के लोगो को भी बहुत पसंद आ रहा है फिल्म फिरंगी 24 नवम्बर 2017 को सिनेमाघरो में रिलीज़ की जायेगी तो अब देखना यह है की कॉमेडी किंग की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है और लोगो को कितनी पसंद आती है