ENGLISH
The first look of director Vijay’s biopic on former Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa is out.
Titled Thalaivi, the biopic stars Bollywood actor Kangana Ranaut in the lead role, and also has the likes of Arvind Swamy (expected to play the role of MGR) on board, while the music is by G.V. Prakash.
The Queen star had earlier travelled to the US to undergo various look tests for this coveted role, with Hollywood make-up artist and prosthetic expert Jason Collins, who has worked on films like Captain Marvel and Blade Runner 2049.
HINDI
दिवंगत नेता जयललिता के जीवन पर आधारित आगामी बहुभाषी फिल्म ‘थलाइवी’ में अपनी भूमिका को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने फर्स्ट लुक को फैंस के साथ साझा किया है। कुछ समय पहले कंगना रनौत अमेरिका प्रोस्थेटिक टेस्ट के लिए गई थीं जहां उन्होंने एक लुक फाइनल किया था।
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ने लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया है। जयललिता पर आधारित फिल्म ‘थलाइवी’, अगले साल 26 जून, 2020 को रिलीज होगी। इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म का निर्देशन ए. एल विजय कर रहे हैं, वहीं इसे विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेष आर. द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। कंगना जल्द ही जयललिता के किरदार के लिए तमिल सीखने की भी कोशिश करेंगी। इस फिल्म की शूटिंग मैसोर में शुरू होगी। इसके बाद चेन्नई और फिर मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग होगी। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की जाएगी।