English
Manikarnika The Queen Of Jhansi Is An Upcoming Indian Epic Biographical Film About The Life Of Rani Laxmibai Of Jhansi It Is Being Directed By Krish And Produced By Zee Studios In Association With Kamal Jain & Co-Produced By Nishant Pitti Of EaseMyTrip Kangana Ranaut Plays The Title Role Of Rani Laxmibai
This Film Is Scheduled For Release On 27 April 2018
हिंदी
फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी बॉलीवुड की आने वाली एपिक बायोग्राफिकल फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
कंगना रनौत , सोनू सूद , सुरेश ओबेरॉय , अर्जन बजवा , अंकिता लोखंडे , रिचर्ड कीप
फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी रानी लक्ष्मी बाई द्वारा ब्रिटिस सर्कार के खिलाफ लड़ी गई जंग पर आधारित है इस फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मी बाई के मुख्य किरदार में नजर आएगी कंगना रनौत इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म रंगून में नजर आई थी ये इंडियन हिंदी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भरद्वाज ने किया था कुल 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 40 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई कंगना रनौत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से की थी ये रोमांटिक क्राइम फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 68 करोड़ का बॉक्स ओफ्फिओस कलेक्शन किया था कंगना रनौत ने अब तक 30 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और वोह लम्हे , फैशन , राज 2 , वन्स अपोन ऐ टाइम इन मुंबई , तनु वेड्स मनु जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में सोनू सूद सदाशिव का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे सोनू सूद इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म कुंग फु योग में नजर आये थे ये हॉलीवुड एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन स्टैनले टोंग ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 25 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सोनू सूद ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल साल 1999 में एक तमिल फिल्म से की थी बॉलीवुड में सोनू सूद ने साल 2002 में आई फिल्म शहीद ऐ आज़म से एंट्री मारी थी सोनू सूद ने अब तक 59 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और दबंग , सिंग इस किंग और युवा जेसी कई फिल्मो से चर्चित है
फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में सुरेश ओबेरॉय पेशवा बाजी राव का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे सुरेश ओबेरॉय इस से पहले साल 2009 में आई फिल्म वर्ल्ड कप 2011 में नजर आये थे ये बॉलीवुड स्पोर्ट्स क्राइम फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रवि कपूर ने किया था सुरेश ओबेरॉय बॉलीवुड के जाने माने चर्चित कलाकारों में से एक है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1977 में आई फिल्म जीवन मुक्त से की थी ये फॅमिली ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सुधेंदु रॉय ने किया था सुरेश ओबेरॉय ने अब तक 180 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन क्रिश ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस जी स्टूडियो , कमल जैन और निशांत पिट्टी ने किया है इस फिल्म की कहानी के वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है डायरेक्टर क्रिश ने इस से पहले कई तेलेगु फिल्मो का डायरेक्शन किया है इसके अलावा क्रिश ने साल 2015 में आई बॉलीवुड फिल्म गब्बर इस बेक का भी डायरेक्शन किया है फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का पहला लुक सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है फिल्म की रीलिज डेट 27 अप्रैल 2018 बताई जा रही है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है