English
Simran Is An Upcoming Indian Bollywood Drama Film Directed By Hansal Mehta Which Features Kangana Ranaut In The Lead Role The Film Is Scheduled For A Worldwide Release On 15 September 2017
हिंदी
फिल्म सिमरन बॉलीवुड की आने वाली इंडियन ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
कंगना रनौत , सोहम शाह , एषा तिवारी पांडे , मनु नारायण , अनीशा जोशी , रुपिंदर नगर
फिल्म सिमरन का पहला टीज़र रीलिज किया जा चूका है टीज़र को देखकर ये पता चलता है की कंगना रनौत का किरदार इस फिल्म में काफी चुलबुला और फनी रहेगा इस फिल्म में कंगना रनौत अपनी लाइफ को हसी ख़ुशी एन्जॉय करती है अपने दोस्तों के साथ डिनर पर जाती है फिल्म सिमरन में कंगना रनौत सिमरन का मुख्य किरदार निभाया है सिमरन काफी मजाकिया होती है उसे जब भी मजाक सुजता है तो वो जगह नहीं देखती चाहे वो कोई शोपिंग मॉल हो पार्क या फिर कोई रेस्ट्रोरेन्ट सिमरन अपनी पार्टी को काफी अच्छे से एन्जॉय करती है हलाकि की इस फिल्म के टीज़र को साइलेंट ही दिखाया गया है लेकिन टीज़र को देखकर ये बताया जा सकता है की ये फिल्म हलकी फुलकी कॉमेडी साबित होने वाली है टीज़र में कंगना रनौत के अलावा और किसी स्टार कास्ट को नहीं बताया गया है अब ये तो इस फिल्म का ट्रेलर रीलिज होने पर ही पता चलेगा की इस फिल्म की स्टोरी कीस और जाती है
फिल्म सिमरन के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार , किशन कुमार और शैलेश आर सिंह ने किया है इस फिल्म की कहानी अपूर्व असरानी ने लिखी है डायरेक्टर हंसल मेहता की बात की जाये तो इस से पहले इन्होने सिटी लाइट , शाहिद , ये क्या हो रहा है और कलाकार जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म सिमरन का पहला टीज़र सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 15 सितम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है