English
Ribbon Is An Upcoming Indian Drama Film Directed By Rakhee Sandilya In Feature Film Debut. It Stars Kalki Koechlin And Sumeet Vyas In Lead Roles
हिंदी
काफी दिनों से फ़िल्मी दुनिया से दूर रही कल्कि कोएच्लिन ने अपनी आने वाली फिल्म रिबन का खुलासा कर दिया है ये इंडियन ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म का टीज़र हाल ही में सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है कल्कि कोएच्लिन इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म वेटिंग में नजर आई थी ये इंडियन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनु मेनोन ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 3 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था कल्कि कोएच्लिन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आइ फिल्म देव ड़ी से की थी ये इंडियन रोमांटिक ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 49 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था कल्कि कोएच्लिन ने अब तक 19 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म रिबन कल्कि कोएच्लिन के साथ सुमीत व्यास भी मुख्य किरदार में नजरसुमीत व्यास इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म गुड्डू की गन में नजर आये थे ये बॉलीवुड एडल्ट कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शांतनु राय चब्बेर ने किया था सुमीत व्यास ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म जश्न से की थी ये म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रक्षा मिस्त्री ने किया था सुमीत व्यास ने अब तक 7 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म रिबन के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन राखी संदिल्या ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस प्रकाश मोंडल और स्वाथि मोंडल ने किया है राखी संदिल्या ने इस से पहले किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है ये इनकी पहली फिल्म है फिल्म रिबन 3 नवम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है