in

‘Kabir Singh’new poster: Shahid Kapoor and Kiara Advani share a passionate kiss.

‘कबीर सिंह’ के नए पोस्टर में इस तरह नजर आ रहे शाहिद और कियारा.

ENGLISH

The makers of ‘Kabir Signh’ has unveiled another poster of the film featuring Shahid Kapoor and Kiara Advani. Both eh stars are caught in an intense liplock moment in the poster.Ever since the trailer has been released it has become the much-anticipated movie. Fans are eagerly waiting to watch the sizzling chemistry Shahid and Kiara will share on the big screen.

Shahid Kapoor has been getting a lot of positive response for his rugged look. He is seen essaying the character of a jilted lover who goes on the path of self-destruction.

The film ‘Kabir Singh’ is the official remake of a blockbuster Telugu film Arjun Reddy which is all set to hit the theatres on June 21,2019.

Kabir Singh is the Hindi remake of 2017 Telugu film Arjun Reddy, which catapulted Vijay Devarakonda to the league of A listers in Tollywood. Kabir Singh, the Hindi remake, stars Kiara Advani in the lead role opposite Shahid Kapoor.

“The original was Arjun Reddy, based in Hyderabad and Bangalore. This is Kabir Singh, which is based in Delhi and Mumbai.

Image result for kabir singh new poster release

HINDI

शाहिद कपूर और किआरा आडवाणी की आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ का निर्माताओं ने एक और पोस्टर जारी किया है.इस पोस्टर में शाहिद कपूर और किआरा आडवाणी लिपलॉक करते हुए नज़र आ रहे है.

शाहिद कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर को शेयर किया है. जब से फिल्म का ट्रेलर आया है लोग फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. लोग इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री देखने के लिए काफी उत्साहित है.

फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो शाहिद कपूर फिल्म में एक ऐसे प्रेमी का किरदार निभा रहे है जो खुद को बर्बाद करने पर लगा हुआ है.

फिल्म में शाहिद कपूर ने एक एल्कोहॉलिक सर्जन का किरदार निभाया है. फिल्म में शाहिद कपूर को स्मोकिंग और ड्रिंकिंग करते भी दिखाया गया है. फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड है.

कबीर सिंह तेलुगु हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है. फिल्म में शाहिद लीड रोल में है. यह फिल्म 21 जून 2019 को सिनेमघरो में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन संदीप वंगा ने किया है.

शाहिद कपूर ने कहा था  कि उन्होंने फिल्म की मूल भावना को बरकरार रखा ही है साथ ही इसे ‘नए अंदाज’ में भी पेश करने का प्रयास किया है. फिल्म एक शराबी सर्जन की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका के शादी कर लेने के बाद खुद को तबाही के रास्ते पर ले जाता है.
मूल फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ में हैदराबाद और बेंगलुरु की कहानी थी. यह ‘कबीर सिंह’ है, जिसमे दिल्ली और मुंबई की कहानी होगी। हो सकता है अर्जुन और कबीर भाई लगते हो लेकिन वे एक व्यक्ति नहीं हो सकते है. मेरी यात्रा सिर्फ ‘कबीर सिंह’ की तलाश की है.
Image result for kabir singh new poster release

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

movie Jawani Janeman

Saif Ali Khan and Tabu’s upcoming romantic comedy film Jawani Janeman’s release date is in front

film pailwan

Sunil Shetty is going to perform in Kannada film Debu Watch movie pailwan teaser