ENGLISH
Shahid Kapoor took to social media on Monday to share the trailer of his forthcoming film Kabir Singh.
The official Hindi remake of the 2017 super-hit Telugu film Arjun Reddy, Kabir Singh has Kapoor in the titular role of an addict with serious anger issues. His character is also trying to forget the love of his life Preeti, played by Kiara Advani.
The film has Kapoor in two avatars-as a college rebel who falls head over heels in love with a fellow medical student and then as a surgeon failing miserably at coping with having lost her.
HINDI
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘कबीर सिंह’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में शाहिद एक जुनूनी आशिक़ के किरदार में नज़र आ रहे है.शाहिद की ये फिल्म कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की ऑफिसियल रीमेक है. फिल्म कबीर सिंह में शाहिद के अपोजिट किआरा आडवाणी है. इस फिल्म को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार ने किया है. ट्रेलर रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर मूवी को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. फैन्स इसे शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बता दिया है.
फिल्म के ट्रेलर को शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैन्स ट्रेलर को देखकर अभी से उत्साहित है.
सोशल मीडिआ पर कई यूजरस ने इसे शाहिद कपूर की सबसे जयादा कमाई करने वाली फिल्म बताया गया है. फिल्म में शाहिद की एक्टिंग स्किल एक बार फिर काफी इम्प्रेससिव है.
कबीर सिंह एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो पेशे से डॉक्टर है. लेकिन थोड़ा सनकी और अड़ियल है.वो सिर्फ अपने मन की सुनता है. कबीर सिंह एक पागल प्रेमी और एक विद्रोही भी है. जो कि प्यार में दीवाना होकर अपनी जिंदगी तबाह कर लेता है. कबीर सिंह एक शराबी और ड्रग एडिक्ट बन जाता है. अर्जुन रेड्डी को साउथ में बेहतरीन रेस्पोंस मिला था. अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.