ENGLISH
New song from Shahid Kapoor’s Kabir Singh has been released today. It is the third song from the film. Titled Mere Soheneya, the song has been picturised on Shahid Kapoor and Kiara Advani.
The song is sung by Sachet Tandon and Parampara Thakur. The duo has also composed the music for the song. Irshad Kamil has penned the lyrics for the Punjabi number.
Mere Sohenya is soul touching, following in the footsteps of previous tracks Bekhayali and Tujhe Kitna Chahne Lage. It touches the heart of every listener in many ways and Shahid Kiara’s chemistry sparks fire in each and every moment of the song. The lyrics make you fall in love with them. The song invites you to get smitten by love, and celebrate the journey of Kabir, played by Shahid and Preeti, portrayed by Kiara.
Kabir Singh is directed by Sandeep Reddy Vanga. It is releasing on June 21, 2019.
HINDI
शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘कबीर सिंह’ लगातार खबरों में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर और गाने सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच छाए हुआ है. फिल्म का तीसरा सॉन्ग ‘मेरे सोनेया’ रिलीज़ कर दिया है. रिलीज़ होते ही ‘कबीर सिंह’ का तीसरा सांग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. शाहिद और किआरा का रोमांटिक अंदाज लोगो को खूब पसंद आ रहा है. गाने को सचेत टंडन और परम्परा ठाकुर ने अपनी आवाज दी है. वही इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे है.
शाहिद ने अपने ट्विटर हैंडल पर गाने को शेयर किया है. वही किआरा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने को पोस्ट किया है.
बता दे कि पहला सॉन्ग ‘बेख्याली’ रिलीज़ हो चूका है. दिल टूटने के बाद का दर्द इस गाने के हर के लफ्ज में बयां किया गया है. वही फिल्म का दूसरा ‘तुझे कितना चाहने लगे’ भी ब्रेकअप सांग है जिसे खबर लिखे जाने तक 26 मिलियन व्यूज मिल चुके है. बता दे कि प्यार, ब्रेकअप और जुदाई की दीवानगी पर बनी इस फिल्म में शाहिद का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है.
शाहिद कपूर फिल्म में एक दिल्ली के लड़के का रोल प्ले करते दिख रहे है जो पढ़ाई में अव्वल है. इसके अलावा ट्रेलर देखकर ये जो पता लग जाता है कि शाहिद एक होनहार स्टूडेंट से कैसे गुस्सैल डॉक्टर बन जाता है. शाहिद कपूर फिल्म में लीड रोल में है और ‘उड़ता पंजाब’ के बाद शाहिद को एक बार फिर से ग्रे शेड में देखना मजेदार होगा। शाहिद ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और वो साउथ के हीरो विजय देवरकोंडा के लुक से काफी हद तक मिल भी रहे है.