Director: David Dhawan
Release date: 29 September 2017
Producer: Sajid Nadiadwala
Distributed by: Nadiadwala Grandson Entertainment
Language: Hindi
Judwaa 2 is an upcoming Indian Hindi action-comedy film directed by David Dhawan, starring Varun Dhawan in a double role as estranged twins opposite Jacqueline Fernandez and Taapsee Pannu.
Hindi
फिल्म जुड़वाँ 2 बॉलीवुड की आने वाली एक्शन कोमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
वरुण धवन , जैकलिन फेर्नान्देज़ , तापसी पन्नू
फिल्म जुड़वाँ 2 में वरुण धवन डबल रोल निभाते नजर आयेंगे ये फिल्म कोमेडी से भरपूर है फिल्म जुड़वाँ 2 में वरुण धवन को पहली बार डबल रोल का किरदार निभाते नजर आयेंगे और इसके लिए वरुण धवन ने बहुत महनत की है वरुण धवन की बात की जाये तो अभी हाल ही में रीलिज हुई
उनकी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में वरुण धवन ने अच्छा क्रेडिट हासिल कीया था इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया था ये एक रोमांटिक कोमेडी फिल्म थी और इस फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया था फिल्म को प्रोडूस हिर्रो जोहर और करन जोहर ने किया था
कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 200 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई वरुण धवन की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से की थी
इस फिल्म में वरुण धवन , सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन करन जोहर ने किया था और फिल्म को प्रोडूस हीरू जोहर और गौरी खान ने किया था वरुण धवन को इस फिल्म से बॉलीवुड में काफी अच्छी सफलता हासिल हुई वरुण धवन ने में तेरा हीरो , हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया , बदलापुर , A B C D 2 , दिलवाले और डिशूम जेसी फिल्मो में मुख्य किरदार निभाया है
फिल्म जुड़वाँ 2 में जैकलिन फेर्नान्देज़ ने भी मुख्य किरदार निभाया है जैकलिन फेर्नान्देज़ इस से पहले साल 2016 आई फिल्म ऐ फ्लाइंग जट में नजर आई थी इस फिल्म में जैकलिन फेर्नान्देज़ ने टाइगर श्राफ के साथ मुख्य किरदार निभाया था ये बॉलीवुड की सुपर हीरो बेस्ड फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रेमो डीसुजा ने किया था
वही फिल्म को प्रोडूस एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था जैकलिन फेर्नान्देज़ की बात की जाये तो ये श्री लंका की एक्ट्रेस है और जैकलिन फेर्नान्देज़ श्री लंका की मिस यूनिवर्स भी रह चुकी है
इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म अलादीन से की थी ये बॉलीवुड की फेंताशी एडवेंचर फिल्म थी और ईद फिल्म में अमिताभ बच्चन , रितेश देशमुख और जैकलिन फेर्नान्देज़ ने मुख्य किरदार निभाया था इसके बाद जैकलिन फेर्नान्देज़ ने जाने कहा से आई है , हाउसफुल , मर्डर 2 , हाउसफुल 2 , रेस 2 , किक , रॉय , बंगिस्तान , ब्रदर्स , हाउसफुल 3 , डिशुम जेसी फिल्मो में मुख्य किरदार निभाया है
फिल्म जुड़वाँ 2 में तापसी पन्नू ने भी मुख्य किरदार निभाया है तापसी पन्नू की बात की जाये तो ये इन दिनों बॉलीवुड की हर फिल्मो नजर आ रही है हाल ही में रीलिज हुई फिल्म नाम शबाना में तापसी पन्नू ने मुख्य किरदार निभाया था ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शिवम् नीर ने किया था और फिल्म को प्रोडूस नीरज पांडेय ने किया था
कुल 15 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था तापसी पन्नू की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तमिल और तेलेगु फिल्मो से की थी बॉलीवुड में तापसी पन्नू पहली बार फिल्म चश्मे बद्दूर में नजर आई थी तापसी पन्नू को बॉलीवुड में भारी सफलता साल 2016 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पिंक से हासिल हुई तापसी पन्नू ने बेबी , रनिंग शादी , द गाजी अटैक जेसी फिल्मो में मुख्य किरदार निभाया है इसके आलावा तापसी पन्नू ने तमिल और तेलेगु की कई फिल्मो में काम किया है
फिल्म जुड़वाँ 2 के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया है वही फिल्म को प्रोडूस साजिद नदिअद्वाला ने किया है डेविड धवन ने साल 1997 में आई फिल्म जुड़वाँ का डायरेक्शन किया था जुड़वाँ 2 उसी की सिकुँल है फिल्म जुड़वाँ में सलमान खान , करिश्मा कपूर और रम्भा ने मुख्य भूमिका निभाई थी
कुल 6 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 23 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई डेविड धवन की बात की जाये तो इन्होने पुरानी फिल्मो का ज्यादा डायरेक्शन किया है और इनकी सभी फिल्मे सफल रही है फिल्म जुड़वाँ 2 के रीलिज होने की डेट 29 सितम्बर 2017 बताई जा रही है तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है