[yasr_overall_rating size=”small”]
आज 10 फरवरी को फिल्म जॉली एल.एल.बी 2 रीलिज हुई है इसकी स्टार कास्ट है अक्षय कुमार.हुमा कुरैशी.अन्नू कपूर.कुमुद मिश्र.सौरभ शुक्ला.सयानी गुप्ता.इनामुल हक़.मानव कौल
इस फिल्म के डाइरेक्टर है शुभाष कपूर दर्शको के मुताबिक 2013 में रीलिज हुई फिल्म जॉली एल.एल.बी काफी अच्छी हिट हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन किया था
इस फिल्म ने कई अवार्ड्स भी जीते थे इस फिल्म का लीड रोल अरशद वार्षी ने किया था अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एल.एल.बी 2 इस फिल्म की कहानी लखनोऊ की है वकील जगदीश्वर मिश्रा उर्फ़ जॉली (अक्षय कुमार ) अपनी पत्नि पुष्पा पाण्डेय (हुमा कुरैशी ) और बच्चो के साथ हसी ख़ुशी रहता है
और इसी अंदाज से वे पुरे नय्याले में फेमस है एक तरफ वो अपनी पत्नी और बच्चो को संभालता है वही दूसरी और कार्ट कैस के दौरान काफी मजाक करता है और इसी कारन जस्टिस सुन्दर लाल त्रिपाठी सौरभ शुक्ला काफी परेशान रहते है कहानी उस वक्त बदलती है जब हीना सिदीकी सयानी गुप्ता का केस आता है इकबाल कासिम मानव कोल इंस्पेक्टर सिंह कुमुद मिश्रा भी किरदार में नजर आते है
जॉली एल.एल.बी 2 पब्लिक रिव्यु विडियो देखिये फिल्म का !
और इस केस को लड़ते वक्त जॉली का सामना प्रमोद माथुर (अन्नू कपूर ) से होता है ये केस हिना का है इस केस में वो अपने पति की बेल करवाने के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है कार्ट रूम में सवाल जवाब करते जॉली हँसाने में गंभीर आकर्षित करेंगे इस फिल्म में अन्नू कपूर का भी कुछ ख़ास किरदार नजर आएगा इस फिल्म में कार्ट रूम का ड्रामा मजाकिया है
अक्षय कुमार ने एक जिम्मेदार पति का भी काफी अच्छा किरदार निभाया है इस फिल्म की कहानी कोमेडी से इमोशन की और बडती है इस फिल्म की लागत 70 करोड़ से जयादा बताई जा रही है 3000 से भी जयादा स्क्रीन में ये फिल्म रिलीस की गई है तो देखते है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना जयादा कमा पाती है फिल्म के रिव्यु में अक्षय के फैन्स ने फिल्म को काफी मजेदार बताया है
इस फिल्म में जॉली उट पटांग सवाल करते दिखाई देंगे हुमा कुरैशी अक्षय के साथ पहली बार नजर आएगी इस फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन पर की गई जिसके सीन कमाल के है फिल्म में शुभाष कपूर की मजबूत लिखावट अहम् रखती है फिल्म की कहानी लखनोऊ से जम्मू कश्मीर की और जाती है यदि फिल्म 100 करोड़ कमाती है तो कास्ट रिकवर कर लेगी और अगर 200 करोड़ कमाती है तो सुपर हिट जाएगी