English
A glimpse of actress John Abraham’s forthcoming film Satyamev Jayate has appeared on social media, in which Nohra Fatehi and John Abraham are seen fluttering on one song. Actually, there is some glimpse of the song called Dilbar, which is filmed on John and Nohra. Nora will be seen with John in the remake of the song ‘Just Tum’ of 1990s, ‘Dilbar’, which was filmed on Sushmita Sen and Sanjay Kapoor, the film was directed by Satyamev Jayate Boli Ud the upcoming action thriller film
In the film Satyamev Jayate, John Abraham, Manoj Bajpaye and Amrita Khanvilkar will be seen in the main character John Abraham, before this, in the year 2016, in the action spy thriller Film Force 2, the film was directed by Acting Deo. The film, made at a cost of Rs 45 crores, was released at the box office collection of over Rs 58 crores when the film was released. John Abraham is known for his outstanding performances in Bollywood. A He so far 44 have to act in films
This film is produced by Produs Bushan Kumar and Nikhil Advani, based on the actual incident of September 19, 2008 when the Indian Mujahideen launched a campaign against IM terrorists at Delhi’s Batla House. The film was released in theaters on August 15, 2018
हिंदी
एक्टर जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म सत्यमेव जयते की एक झलक सोशल मीडिया पर दिखाई दी है जिसमे नोहरा फतेही और जॉन अब्राहम एक गाने पर थिरकते नजर आ रहे है दरअसल ये दिलबर नाम के गाने की कुछ झलक है जिसे जॉन और नोहरा पर फिल्माया गया है नोरा साल 1990 के दशक की फिल्म ‘सिर्फ तुम’ के गाने ‘दिलबर’ के रीमेक में जॉन के साथ नजर आएंगी जिसे सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था फिल्म सत्यमेव जयते बॉलीवुड की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी
फिल्म सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम , मनोज बाजपाई और अमृता खानविलकर मुख्य किरदार में नजर आयेंगे जॉन अब्राहम की बात की जाये तो इस से पहले ये साल 2016 में आई एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म फ़ोर्स 2 में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन अभिनय देओ ने किया था कुल 45 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 58 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था जॉन अब्राहम बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों में से एक है इन्होने अब तक 44 फिल्मो में अपना अभिनय किया है

फिल्म सत्यमेव जयते का डायरेक्शन मिलाप जावेरी कर रहे है इस फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार और निखिल आडवानी ने किया है इस फिल्म की कहानी 19 सितंबर 2008 की वास्तविक घटना पर आधारित है जब दिल्ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन आईएम के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था ये फिल्म 15 अगस्त 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी