English
Bollywood actor John Abraham’s upcoming action crime film Mumbai Saga’s first look has been released on social media. John Abraham is going to be seen by his fans through another new film. John Abraham is sitting on a chair and he is wearing a kurta pajama, a gold chain around his neck and a long commentary on his forehead, this look is very strong and John A. Rahm It will be seen in Emraan Hashmi is also the main character in this film than John Abraham unto seem Perfect
Talking about the story of this film, the story will be based on the 1980s- 90s, as well as showing how Bombay became Mumbai and what happened. The filmmakers say that the Mumbai Saga is based on true events but all the characters are focused and Great treatment has been given to John Abraham, before he was seen in the action comedy film pagalpanti in the year 2019, Anees Bazmi directed the film. And the film had a box office collection of over 40 crores on release.
Sanjay Gupta is directing the film Mumbai Saga, Sanjay Gupta has also shared this poster of John on his social media account and wrote that one of my favorite moments of Mumbai Saga and in fact John Abraham may not have appeared before. The film is produced by Bhushan Kumar, Krishna Kumar, Anuradha Gupta and Sangeeta Ahir, in addition to John Abraham, the film also stars Emraan Hashmi, Kajal Aggarwal, J Jackie Shroff, Sunil Shetty, Pratik Babbar, Gulshan Grover, Ronit Roy and Amol Gupte will be seen in the lead roles.
हिंदी
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग एक्शन क्राइम फिल्म मुंबई सागा का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है जॉन अब्राहम एक और नई फिल्म के जरिये अपने फैंस से रूबरू होने जा रहे है इस लुक में जॉन अब्राहम किसी डॉन की तरह नजर आ रहे हैं जॉन अब्राहम कुर्सी पर बैठे हैं और उन्होंने कुर्ता पाजामा पहना है गले में सोने की चेन और माथे पर लंबा टीका नजर आ रहा है यह लुक काफी दमदार है और जॉन अब्राहम इसमें परफेक्ट लग रहे हैं बता दे की जॉन अब्राहम के अलावा इस फिल्म में इमरान हाशमी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे
इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो कहानी 1980-90 के दशक पर आधारित होगी इसके साथ ही दिखाया जाएगा कि बॉम्बे मुंबई कैसे बना और क्या क्या हुआ फिल्ममेकर्स का कहना है की मुंबई सागा सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन सभी किरदारों को तवज्जो और उम्दा ट्रीटमेंट दिया गया है जॉन अब्राहम की बात की जाये तो इससे पहले वे साल 2019 में आई एक्शन कॉमेडी फिल्म pagalpanti में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज़्मी ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 40 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
फिल्म मुंबई सागा का डायरेक्शन संजय गुप्ता कर रहे है संजय गुप्ता ने जॉन के इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है और लिखा है मुंबई सागा के मेरे पसंदीदा पलो में से एक और वास्तव में जॉन अब्राहम पहले ऐसे नहीं दिखाई दिए होंगे इस फिल्म को प्रोडूस भूषण कुमार , कृष्ण कुमार , अनुराधा गुप्ता और संगीता अहीर कर रहे है जॉन अब्राहम के अलावा इस फिल्म में इमरान हाश्मी , काजल अग्रवाल , जैकी श्रॉफ , सुनील शेट्टी , प्रतिक बब्बर , गुलशन ग्रोवर , रोनित रॉय और अमोल गुप्ते मुख्य किरदार में नजर आएंगे