film Vedalam
in

John Abraham will be seen in Tamil remake of Vedalam

English 

Bollywood actor John Abraham is busy shooting for his upcoming movie Batla House. The news is that John Abraham has signed another film, tell him in the Hindi remake of the Tamil super hit film Vedalam in 2015, in the role of John in the main character In the previous film, South’s superstar Ajit Kumar appeared in the main character John Abraham has done yes to working in the film, though so far The name of the director is not final, as soon as the script is ready, the name of the director will be finalized and the rest of the film will be casting.

Talking about the previous film Vedalam, Ajit played the role of a taxi driver chasing 3 criminals who lived with his sister, who lives in Kolkata, Shruti Haasan played the role of an advocate in the film. Earlier this movie has been remade in Bangladesh by the name ‘Sultan’, in which Vijay Vidya Sinha and Priyanka Government played the lead roles.

film Vedalam

Talking about John Abraham, before this action thriller was seen in the movie Romeo Akbar Walter, the film was directed by Robbie Grewal, and according to the sources, the film had collected over 50 million box office collections on release. It has been revealed that Bhushan Kumar Prodhush will tell the film that John Abraham is busy shooting for his upcoming film Batla House. Apart from LK Advani, John Abraham has also been preparing for the film Satyamev jayate 2 and pagalpanti. The film Vedalam has not been able to get much information so far as soon as the director of the movie will be shooting the movie.

हिंदी 

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Batla House की शूटिंग में बिजी है खबर आ रही है की जॉन अब्राहम ने एक और फिल्म साइन कर ली है बता दे साल 2015 में आई तमिल सुपरहिट फिल्म Vedalam के हिंदी रीमेक में जॉन मुख्य किरदार में नजर आएंगे पिछली फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार मुख्य किरदार में नजर आये थे जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में काम करने के लिए हां कर दी है हालांकि अभी तक इस फिल्म के लिए डायरेक्टर का नाम फाइनल नहीं हुआ है जैसे ही इसकी स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी उसके बाद ही डायरेक्टर का नाम फाइनल किया जाएगा और फिल्म की बाकी कास्टिंग की जाएगी

पिछली फिल्म Vedalam की बात की जाये तो अजित ने 3 क्रिमिनल का पीछा करते हुए एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई थी जो अपनी बहन के साथ रहता है कोलकाता में रहता है फिल्म में श्रुति हासन ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। इससे पहले इस फिल्म का बांग्ला में ‘सुल्तान’ नाम से रीमेक बन चुका है जिसमें जीत विद्या सिन्हा और प्रियंका सरकार ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं

film Vedalam

जॉन अब्राहम की बात की जाये तो इस से पहले ये एक्शन थ्रिलर फिल्म romeo akbar walter में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन रोबी ग्रेवाल ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 50 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सूत्रों के मुताबिक पता चल पाया है की इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोडूस करेंगे बता दे की जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Batla House की शूटिंग को लेकर बिजी है इस फिल्म का डायरेक्शन निखिल आडवाणी कर रहे है इसके अलावा जॉन अब्राहम फिल्म satyamev jayate 2 और pagalpanti की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं फिल्म Vedalam की अभी तक ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है जैसे ही इस फिल्म का डायरेक्टर कन्फर्म होगा फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sonakshi Sinha’s new film gets a title, Khandaani Shafakhana.

Sooryavanshi: Katrina Kaif & Akshay Kumar to set big screen on fire with Tip Tip Barsa Paani revamped track.