Parmanu: The Story Of Pokhran
in

फिल्म परमाणु: दा स्टोरी ऑफ़ पोखरण है जॉन अब्राहम की अगली फिल्म | John Abraham upcoming film Parmanu:The Story Of Pokhran release date shift in 2018

English

Parmanu:The Story Of Pokhran is an upcoming Indian Hindi film, Directed by Abhishek Sharma  and produced by Zee Studio , JA Entertainment and Kriaj Entertainment and written by Saiwyn Quadras , Sanyuktha Chawla Sheikh and Abhishek Sharma. It features John Abraham  and Diana Penty  in lead role. It is slated to be released on 23 February 2018.

हिंदी

फिल्म परमाणु: दा स्टोरी ऑफ़ पोखरण बॉलीवुड की आने वाली इंडियन हिंदी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है

जॉन अब्राहम , डायना पैनटी , बोमन ईरानी , पवन मल्होत्रा , शाद रंधावा, अर्जन बजवा, दिव्या दत्ता , परस अरोड़ा, मोहन कपूर , विपिन गुल

फिल्म परमाणु: दा स्टोरी ऑफ़ पोखरण में जॉन अब्राहम मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयेगे जॉन अब्राहम को आखरी बार साल 2016 में आई फिल्म फ़ोर्स 2 में देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन अभिनय देओ ने किया था कुल 45 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़  का कलेक्शन किया  जॉन अब्राहम ने अपने फ़िल्मी करीयर की शुरूआत साल 2003 मर आई फिल्म जिस्म से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन अमित सक्सेना ने किया था जॉन अब्राहम डिशूम , वेलकम बेक , काबुल एक्सप्रेस , धूम जैसी फिल्मो से चर्चित रहे चुके है

Parmanu: The Story Of Pokhran

फिल्म परमाणु: दा स्टोरी ऑफ़ पोखरण में डायना पैनटी भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएगी डायना पैनटी को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म लखनऊ सेंट्रल में देखा गया था रंजित तिवारी  के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कलेक्शन किया डायना पैनटी ने अपने फ़िल्मी करीयर की शुरुआत साल 2012 आई फिल्म कॉकटेल से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन होमी अदाजानिया ने किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 से भी उप्पर का कलेक्शन किया डायना पैनटी ने अब तक 3 फिल्मो में काम किया है

Parmanu: The Story Of Pokhran

फिल्म परमाणु: दा स्टोरी ऑफ़ पोखरण में बोमन ईरानी भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयेगे बोमन ईरानी को आखरी बार साल 2017 में आई मराठी फिल्म फु: फ्रेंडशिप अनलिमिटेड में देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने किया था बोमन ईरानी में अपने हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म डरना मन से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन परावाल रमण ने किया था बोमन ईरानी हैप्पी न्यू इयर , हाउसफुल 3 , डॉन  ,3 इडियट्स जैसी फिल्म से चर्चित रहे चुके है

Parmanu: The Story Of Pokhran

फिल्म परमाणु: दा स्टोरी ऑफ़ पोखरण में पवन मल्होत्रा भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयेगे पवन मल्होत्रा को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म जुडवा 2 में देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था कुल 65 करोड़े की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 से भी उप्पर का कलेक्शन किया पवन मल्होत्रा ने अपने फ़िल्मी करिएर की शुरुआत 1995 में आई फिल्म खामोश से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन  विधु विनोद चोपड़ा ने किया था पवन मल्होत्रा  रुस्तम , जोरावर , भाग मिल्खा भाग , जब वी मेट जैसी फिल्मो से चर्चित रह चुके है इसके अलावा वह कई टी वी शोज में भी नज़र आ चुके है

फिल्म परमाणु: दा स्टोरी ऑफ़ पोखरण में शाद रंधावा, अर्जन बजवा, दिव्या दत्ता , परस अरोड़ा, मोहन कपूर , विपिन गुल भी अहम किरदारों में नज़र आयेगे

Parmanu: The Story Of Pokhran

फिल्म परमाणु: दा स्टोरी ऑफ़ पोखरण का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस किराज एंटरटेनमेंट , जी स्टूडियोज जे ए एंटरटेनमेंट , कयता प्रोडक्शन  ने किया है  इस फिल्म का संगीत सचिन – जिगर ने दिया है फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की बात की जाए तो इन्होने तेरे बिन लादेन , दा शौकीनस जैसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म परमाणु: दा स्टोरी ऑफ़ पोखरण भारत के दुसरे न्यूक्लियर टेस्ट पर आधारित है फिल्म परमाणु: दा स्टोरी ऑफ़ पोखरण की रिलीज़ डेट 8 दिसम्बर 2017 राखी गयी थी लेकिन फिल्म पद्मावती के कारण अब यह फिल्म 23 फरवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी तो अब देखना यह है की फिल्म रिलीज़ होने पर कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाएगी और  लोगो को यह फिल्म कितनी पसंद आएगी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

tiger zinda hai

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का एक्शन पैक्ड ट्रेलर हुआ रिलीज़ | Salman Khan’s Action Packed Film Tiger Zinda Hai Trailer Release

fukrey returns

फिल्म फुकरे रिटर्न्स का ट्रेलर है बहुत है कॉमेडी,क्या देखा आपने? | Varun Sharma and Pulkit Samrat starr film Fukrey Returns trailer released