English
Parmanu The Story Of Pokhran Is An Upcoming Bollywood Film Directed By Abhishek Sharma And Produced By Zee Studios, JA Entertainment And Kriaj Entertainment It Feautres Jon Abraham In Lead Role It Is Slated To Released On 8 December 2017
हिंदी
फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण 2017 की आने वाली इंडियन बॉलीवुड फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
जॉन अब्राहम , डायना पेंटी , बोमन ईरानी
फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण भारत के पहले नुक्लेअर टेस्ट की कहानी पर आधारित है इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक फौज के अधिकारी का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे जॉन अब्राहम इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म फ़ोर्स 2 में नजर आये थे ये एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिनय देओ ने किया था कुल 48 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 150 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई
जॉन अब्राहम की बात की जाये तो इन्होनें अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म जिस्म से की थी ये एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अमित सक्सेना ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 13 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था जॉन अब्राहम ने अब तक बॉलीवुड की 45 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और हाउसफुल 2 , दोस्ताना , गरम मसाला , और धूम जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके आलावा जॉन अब्राहम ने कई फिल्मो को प्रोडूस भी किया है
फिल्म परमाणु में डायना पेंटी भी एक फौजी का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी डायना पेंटी इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में नजर आई थी ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया था कुल 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 46 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था डायना पेंटी डायना पेंटी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म कॉकटेल से की थी ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन होमी अदजानिया ने कीया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 77 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था परमाणु डायना पेंटी की तीसरी फिल्म है
फिल्म परमाणु में बोमन ईरानी भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे बोमन ईरानी इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म द लीजेंड ऑफ़ माइकल मिश्रा में नजर आये थे ये हिंदी कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष झा ने किया था बोमन ईरानी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म एवरीबॉडी सेस आई एम फाइन से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल बोस ने किया था बोमन ईरानी ने अब तक 70 से ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और धन धना धन गोल , हेय बेबी और नो एंट्री जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा बोमन ईरानी ने कई मराठी फिल्मो में भी काम किया है
फिल्म परमाणु के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा ने किया है और फिल्म को प्रोडूस क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट जा एंटरटेनमेंट जी स्टूडियो और KYTA प्रोडक्शनस ने किया है डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म तेरे बिन लादेन डेड और अलाइव का डायरेक्शन किया था ये कॉमेडी फिल्म थी अभिषेक शर्मा ने इसके आलावा एक और फिल्म द शौकींस का भी डायरेक्शन किया था फिल्म परमाणु का म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है इस फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 8 दिसम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने अपर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है