English
Tom Dick And Harry 2 Is An Upcoming Bollywood Comedy Film Directed By Deepak Tijori Starring Jimmy Shergill , Aftab Shivdasani , Sharman Joshi , Sana Khan , Pooja Chopra , And Nazia Hussain In The Lead Roles The Film Is A Sequel To The 2006 Film Tom Dick And Harry A Story About Three Deaf Dumb And Blind Men
हिंदी
फिल्म टॉम डिक एंड हैरी 2 बॉलीवुड की आने वाली कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
अफताब शिवदासानी , शर्मन जोशी , जिमी शेरगिल , पूजा चोपड़ा , नाजिया हुसैन , शिवान्य मस्तानीत कौर , सना खान , चिराग जानी
फिल्म टॉम डिक एंड हैरी 2 साल 2006 में आई फिल्म टॉम डिक एंड हैरी की सीक्वल है टॉम डिक एंड हैरी हिंदी कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन दीपक तिजोरी ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 11 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था फिल्म टॉम डिक एंड हैरी 2 में अफताब शिवदासानी टॉम का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे अफताब शिवदासानी इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म ग्रेट ग्रांड मस्ती में नजर आये थे ये होरर एडल्ट कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन इंद्रा कुमार ने किया था कुल 39 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 19 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई अफताब शिवदासानी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से की थी ये हिंदी साइंस फिक्शन सुपर हीरो फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शेखर कपूर ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अफताब शिवदासानी ने अब तक 49 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और क्या यही प्यार है , आवारा पागल दीवाना , हंगामा , मुस्कान , मस्ती , कोई आप सा , दीवाने हुए पागल , आलू चाट जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म टॉम डिक एंड हैरी 2 में शर्मन जोशी डिक का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे शर्मन जोशी इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म वजह तुम हो में नजर आये थे ये क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल पंडया ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 14 करोड से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था शर्मन जोशी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म गॉडमदर से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन विनय शुक्ला ने किया था शर्मन जोशी ने अब तक 26 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और 3 इडीयटस , ढोल , गोलमाल , रंगदे बसंती और स्टाइल जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा शर्मन जोशी ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म टॉम डिक एंड हैरी 2 में जिमी शेरगिल हैरी का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे जिमी शेरगिल इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म ये तोह टू मच हो गया में नजर आये थे ये कॉमेडी एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनवर खान ने किया था जिमी शेरगिल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म माचिस से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन गुलजार ने किया था जिमी शेरगिल ने अब तक 55 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और बुलेट राजा , साहेब बीवी और गंगेस्टर , ऐ वेडनेसडे , हम तुम , दिल है तुम्हारा , मोहब्बतें जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा जिमी शेरगिल ने कई पंजाबी फिल्मो में भी काम किया है
फिल्म टॉम डिक एंड हैरी 2 में पूजा चोपड़ा भी मुख्य किरदार में नजर आएगी पूजा चोपड़ा इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म ये तोह टू मच हो गया में नजर आये थे ये कॉमेडी एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनवर खान ने किया था पूजा चोपड़ा ने अब तक 7 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है कमांडो , हीरोइन जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म टॉम डिक एंड हैरी 2 में सना खान भी एक अलग ही किरदार में नजर आएगी सना खान इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में नजर आई है ये एक लव स्टोरी फिल्म है इस फिल्म का डायरेक्शन श्री नारायण सिंह ने किया है कुल 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक 200 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है सना खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म बॉम्बे टू गोवा में एक छोटे से किरदार से की थी सना खान ने अब तक 7 हिंदी बॉलीवुड और कई तमिल फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म टॉम डिक एंड हैरी 2 के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन दीपक तिजोरी ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस सुरेन्द्र भाटिया और नरसिंह राजपूत ने किया है और इस फिल्म की कहानी नीरज वोहरा ने लिखी है डायरेक्टर दीपक तिजोरी बॉलीवुड हिंदी फिल्मो के जाने माने अभिनेता है और इन्होने कई फिल्मो में डायरेक्शन भी किया है फिल्म टॉम डिक एंड हैरी 2 की रीलिज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों में मुताबिक पता चल पाया है की ये फिल्म अक्टूबर 2017 में सीनेमाघरो में रीलिज की जाएगी