jattu engineer is a comedy film releasing on 19 may 2017 the film is directed by gurmit ram rahim singh and his daughter honeypreet insan the film stars gurmeet ram rahim singh
the story of jattu engineer revolves around an underdeveloped village that is struck by poverty unemployment and drug menace and how a teacher transforms the fate of the villagers with his deep dayed gumption to uplift the living standards of the village the movie will also highlight the pm narendra modi s dream project awachh bharat mission the trailer of movie received enormous responce from fains
hindi
गुरमीत राम रहीम सिंह बाबा एम एस जी 2 द लायन हार्ट के बाद फिर से नजर आएंगे फिल्म जट्टू इंजिनियर में इस फिल्म की स्टार कास्ट है
गुरमीत राम रहीम सिंह , हनीप्रीत इन्सान
गुरमीत राम रहीम सिंह फिल्म जट्टू इंजिनियर में मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे ये फिल्म काफी कॉमेडी नजर आ रही है गुरमीत राम रहीम सिंह इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म हिन्द का नापाक को जवाब द लायन हार्ट 2 में मुख्य किरदार में नजर आये थे
इस फिल्म का डायरेक्शन गुरमीत राम रहीम सिंह ने किया था और फिल्म को प्रोडूस सी पी अरोड़ा और जितेंदर खुराना ने किया था इस फिल्म को बनाने में कुल 100 करोड़ की लागत आई थी गुरमीत राम रहीम सिंह जी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म एम एस जी द मेसेंजेर से की थी
इस फिल्म का डायरेक्शन गुरमीत राम रहीम सिंह ने किया था और फिल्म को प्रोडूस हकीकत एंटरटेनमेंट ने किया था इस फिल्म को बनाने में कुल 30 करोड़ की लागत आई थी इसके बाद गुरमीत राम रहीम सिंह ने इसी का दूसरा भाग एम एस जी 2 द मेसेंजेर लेकर आये थे और साल 2016 में एम एस जी द वारियर लायन हार्ट और 2017 में हिन्द का नापाक को जवाब द लायन हार्ट 2 जेसी फिल्मो डायरेक्शन कर चुके है और अपना मुख्य किरदार निभा चुके है
फिल्म जट्टू इंजिनियर में गुरमीत राम रहीम सिंह की बेटी हनीप्रीत इन्सान ने भी मुख्य किरदार निभाया है हनीप्रीत इन्सान इस से पहले फिल्म हिन्द का नापाक को जवाब द लायन हार्ट 2 में नजर आ चुकी है और एम एस जी 2 द मेसेंजे , एम एस जी द वारियर जेसी फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभा चुकी है
फिल्म जट्टू इंजिनियर के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन गुरमीत राम रहीम सिंह बाबा ने किया है और इस फिल्म के म्यूजिक को गुरमीत राम रहीम सिंह ने कम्पोस कीया है इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर काफी हास्य भरा दिखाई दे रहा है ये फिल्म फिल्म की रीलिज डेट 19 मई 2017 बताई जा रही है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है