English
John Abraham’s action thriller film Batla House is scheduled to be released in theaters on August 15. The Delhi High Court has also given the green signal to the film after some instructions before the trailer and a song were released. Now, another song of this film has been released on social media, the lyrics of this song have been released since the release of Jaako Rakhe. And so far the song has already been viewed over 10 million times
This new song from the film Batla House has been sung by Roach and Navraj Hans in his voice The lyrics of this song have been written by Gautam Sharma and Gurpreet Saini and music has been given by Roach Kohli, this song is full of patriotism, listening to the song is patriotic in your heart Will wake up
In 2008, encounter specialist and Delhi Police Inspector Mohan Chand Sharma was killed in Batla House in Delhi. On September 19, 2008, two suspected terrorists Atif Amin and Mohammad Sajid were killed in the Batla House area of Jamia Nagar. These two terrorists worked for the Indian Mujahideen. During that time, two suspects Mohammad Saif and Zeeshan were arrested, while one of their accomplices Ariz Khan managed to escape. At the same time, John Abraham will be seen in the lead role in the film. The film is directed by Nikhil Advani. In it, John’s opposite actress Mrinal Thakur will be seen
The film Batla House is being produced by Bhushan Kumar, Krishna Kumar, Divya Khosla Kumar and John Abraham. The trailer and songs of the film have been released on social media, which have also been liked by the audience, the fans of John Abraham released this film. Ka eagerly awaits this film will be released in theaters from August 15
हिंदी
जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फिल्म बाटला हाउस इस 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है दिल्ली हाई कोर्ट ने भी कुछ निर्देशों के बाद इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर और एक गाना रिलीज किया गया था जो की सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा है अब इस फिल्म का एक और गाना रिलीज किया गया है इस गाने के बोल है जाको राखे साइंया (Jaako Rakhe) रिलीज होने के बाद से ही ये गाना ट्रैंड कर रहा है और अब तक इस गाने को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है
फिल्म बाटला हाउस के इस नए गाने को रोचक और नवराज हंस ने अपनी आवाज में गाया है इस गाने के बोल गौतम शर्मा और गुरप्रीत सैनी ने लिखे है और म्यूजिक रोचक कोहली ने दिया है ये गाना देशभक्ति से भरपूर है गाने को सुनकर आपके दिल में देशभक्ति का जज्बा जाग जाएगा
2008 में दिल्ली के बाटला हाउस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की मौत हो गई थी. 19 सितंबर, 2008 को जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को मारा गया था. ये दोनों आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए काम करते थे. उस दौरान दो संदिग्ध मोहम्मद सैफ और जीशान को गिरफ्तार हुए थे जबकि इनका एक साथी आरिज खान भागने में कामयाब हो गया था. वहीं फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. इसमें जॉन के अपोजिट एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी
फिल्म बाटला हाउस को प्रोडूस भूषण कुमार , कृष्ण कुमार , दिव्या खोसला कुमार और जॉन अब्राहम कर रहे है फिल्म का ट्रेलर और गाने सोशल मीडिया पर रिलीज किये जा चुके है जिन्हे दर्शको ने बेहद पसंद भी किया है जॉन अब्राहम के फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार है ये फिल्म 15 अगस्त से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी