English
Jagga Jasoos Is An Upcoming 2017 Indian Musical Adventure Romantic Comedy Film Written And Directed By Anurag Basu And Produced By Basu And Ranbir Kapoor The Film Features Ranbir Kapoor Katrina Kaif And Saswata Chatterjee In Lead Roles
The Story Of A Teenage Detective In Search Of His Missing Father The Director Says That This Movie Will Have Around Twentynine Songs The Film Is Scheduled To Be Released On July 14 2017
हिंदी
जग्गा जासूस बॉलीवुड की आने वाली इंडियन म्यूजिकल एडवेंचर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
रणबीर कपूर , कटरीना कैफ ,सयानी गुप्ता ,
फिल्म जग्गा जासूस की बात की जाये तो इस फिल्म में रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है इस फिल्म में रणबीर कपूर ने हकले का किरदार निभाया है जब भी रणबीर कपूर किसी से भी बात करते है तो वो हकलाते है इस कारण से वो बहुत परेशान भी हो जाते है इस लिए वो किसी से भी बात करते है तो गाना गाके उन्हें समझाने की कोशिश करते है इस वजह से इस फिल्म में कई जगह कॉमेडी पंच भी नजर आते है यह एक ऐसी फिल्म है जिसमे कॉमेडी के साथ एक्शन भी नजर आएगा इस फिल्म में उनके पापा की एक कार एक्सीडेंट में मोत होने की खबर मिलती है लेकिन रणबीर कपूर को विश्वाश नहीं होता है और वो अपने पापा को धुंडने के लिए निकल पड़ते है ट्रेलर को देखते हुए पता चलता है की रणबीर कपूर को काफी जगह मिल पाई है
जिस तरह इस फिल्म का नाम है जग्गा जासूस तो क्या इस फिल्म में रणबीर कपूर जासूसी करते नजर आयेंगे
फिल्म में कटरीना कैफ ने भी मुख्य भूमिका निभाई है इस फिल्म में कटरीना कैफ रणबीर कपूर के साथ नजर आएगी वो इस फिल्म में वो रणबीर कपूर का साथ देती नजर आएगी ट्रेलर को देखते हुए कटरीना का करेक्टर काफी फनी नजर आ रहा है
फिल्म जग्गा जासूस के ट्रेलर में सयानी गुप्ता को बिलकुल भी जगह नही मिल पाई है अब ये तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा की सयानी गुप्ता का क्या किरदार रहता है
फिल्म जग्गा जासूस की बात कि जाए तो यह पहली भारतीय फिल्म है जिसमे 29 गाने फिल्माए गये है इससे पहले इतने गाने किसी भी फिल्म में नही फिल्माए गये है इतने गाने देखकर लगता है की यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी म्यूजिकल फिल्म बनकर साबित होगी
फिल्म जग्गा जासूस की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया है
फिल्म जग्गा जासूस का ट्रेलर लौंच हो चूका है ट्रेलर को देखते हुए लग रहा है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है फिल्म जग्गा जासूस को बनाने में कुल लागत 100 करोड़ आई है ये फिल्म 14 जुलाई 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है