English
The trailer of JK Shroff’s forthcoming film, Phamous, has been released on social media and within a few days the trailer is also viral on YouTube. In this film, Jake Shroff will be seen in the main character. The movie is a romantic crime drama film, likening the film’s trailer to the film’s compositions of Gangs of Wasseypur and Omkara J.C. The story of this movie can be told about the animosity between Jimmy Shergill and his wife, Shreya.
Jake Shroff, before this, appeared in the film Government 3 in the year 2017. It was a political crime thriller film. The film was directed by Ram Gopal Varma and the film released 9 crore above the box office collection on its release. Due to lack of collection, this movie proved to be a flop, Jake Shroff is one of the well-known actors of Bollywood, who has acted in more than 200 films so far Is
Jimmy Shergill will also be seen in the lead role in the film Femme. Jimmy Shergill had recently appeared in the movie Veer The Wedding, a few days earlier, it was a romantic comedy film. This movie was directed by Asha Tricha, now by Jimmy Shergill Has played 57 films and has worked in many Punjabi films besides this.
Apart from Jakey Shroff and Jimmy Shergill, KK Menon, Pankaj Tripathi, Mahi Gill, Bijendra Kala and Jameel Khan will also be seen playing their role in the movie Phamous
Directed by Lalit Butani, directed by film Lalit Butani, the film has been produced by Produs Raj Khatri, Amitabh Chandra, Sumit Javadekar and Nivedita Kothare. The trailer of this film has been released on social media, released in the theaters from 1 June 2018. Will go
हिंदी
जेकी श्रॉफ की आने वाली फिल्म फेमस का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है और कुछ दिन के अन्दर ये ट्रेलर यू ट्युब पर वायरल भी हो रहा है इस फिल्म में जेकी श्रॉफ मुख्य किरदार में नजर आयेंगे इस फिल्म के दमदार डाइलोग लोगो को काफी पसंद आ रहे है फिल्म फेमस एक रोमांटिक क्राइम ड्रामा फिल्म है इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर इस फिल्म की तुलना गैंग्स ऑफ़ वास्सय्पुर और ओमकारा जेसी फिल्मो से की जा सकती है इस फिल्म की कहानी में जिमी शेरगिल और उनकी पत्नी श्रिया के बीच की दुश्मनी को बताया गया है
जेकी श्रॉफ इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म सरकार 3 में नजर आये थे ये पोलिटिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 9 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई जेकी श्रॉफ बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों में से एक है इन्होने अब तक 200 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना अभिनय किया है
फिल्म फेमस में जिमी शेरगिल भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे जिमी शेरगिल इस से पहले हाल ही में कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आये थे ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन आशा त्रिखा ने किया था जिमी शेरगिल ने अब तक 57 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और इसके अलावा कई पंजाबी फिल्मो में भी काम किया है
जेकी श्रॉफ और जिमी शेरगिल के अलावा फिल्म फेमस में के के मेनोन , पंकज त्रिपाठी , मही गिल , बिजेंद्र काला और जमील खान भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे
फिल्म फेमस का डायरेक्शन करण ललित बुटानी ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस राज खत्री , अमिताभ चंद्रा , सुमित जावडेकर और निवेदिता कोठारे ने किया है इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है ये फिल्म 1 जून 2018 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी