English
The Foreginer Is An Upcoming English Language Action Thriller Film Directed By Martin Campbell And Written By David Marconi Based On The 1992 Novel The Chinaman By Stephen Leather The British Chinese Co Production Stars Jackie Chan Pierce Brosanan Liu Tao and Katie Leung
हिंदी
फिल्म द फोरेनर हॉलीवुड की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
जेकी चेन , पियर्स ब्रोसनन , लिऊ ताओ , कटी लयूंग , मनोलो कार्डोना
कुंग फु के खिलाडी जेकी चेन इस साल एक बड़ी फिल्म में नजर आने वाले है इस फिल्म का नाम द फोरेनर है इस फिल्म की कहानी में जेकी चेन एक रेस्टोरेंट के ओनर होते है और वे एक मीशन पर जाते है और वही से इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ ले लेती है फिल्म द फोरेनर में जेकी चेन ने मुख्य किरदार निभाया है जेकी चेन इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म कुंग फु योग में मुख्य किरदार निभाते नजर आये थे ये एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन स्टैनले टोंग ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर 25 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
जेकी चेन की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1971 में आई फिल्म द ब्लेड स्परेस नोन से की थी ये एक एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन टेडी यिप विंग चो ने किया था जेकी चेन ने अब तक 140 से ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया हा और कुंग फु पांडा , ड्रैगन ब्लेड , शओलिन , और ड्रैगन फॉरएवर जेसी कई फिल्मो से चर्चित है
फिल्म द फोरेनर में पियर्स ब्रोसनन मुख्य किरदार में नजर आयेंगे पियर्स ब्रोसनन इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म आई टी में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन जॉन मूर ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 11 करोड़ से ऊपर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था पियर्स ब्रोसनन की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1979 में आई फिल्म द लॉन्ग गुड फ्राइडे से की थी इस ये ब्रिटिश गैंगस्टर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन जॉन मच्केंजिए ने किया था पियर्स ब्रोसनन ने अब तक 60 से ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म द फोरेनर में लिऊ ताओ भी मुख्य किरदार में नजर आएगी लिऊ ताओ इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म लेट स गेट मैरिड में नजर आई थी ये एक रोमांस फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन लिऊ जिंग ने किया था लिऊ ताओ ने अब तक 5 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा लिऊ ताओ ने 60 से भी ज्यादा टीवी सीरियल में काम किया है
फिल्म द फोरेनर में कटी लयूंग भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी कटी लयूंग इस से पहले साल 2011 में आई फिल्म हैरी पॉटर एंड द डेथली हल्लोव्स पार्ट 2 में नजर आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड यातेस ने किया था कुल 25 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 130 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई कटी लयूंग ने अब तक 3 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में काम किया है
फिल्म द फोरेनर में मनोलो कार्डोना भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे मनोलो कार्डोना इस से पहले साल 2011 में आई फिल्म द स्नित्च कार्टेल में नजर आये थे ये एक क्राइम फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन कार्लोस मोरेनो ने किया था मनोलो कार्डोना ने अब तक 8 फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है और इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म द फोरेनर के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन मार्टिन कैम्पबेल ने किया है और फिल्म को प्रोडूस जेकी चेन , वायने मार्क गोद्फ्रे और आर्थर एम सर्किस्सैन ने किया है डायरेक्टर मार्टिन कैम्पबेल की बात की जाये तो इस से पहले इन्होने साल 2011 में आई फिल्म ग्रीन लैंटर्न फिल्म का डायरेक्शन किया था ये एक अमेरिकन सुपर हीरो फिल्म थी कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 22 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था मार्टिन कैम्पबेल ने अब तक 15 फिल्मो का डायरेक्शन किया है और कई टीवी सीरियल पर भी काम किया है फिल्म द फोरेनर का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है जिसे लाखो फैन्स ने देखा है अब देखना ये है की जेकी चेन बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाते है