in

Ishq Di Chashni: Fans term Salman Khan and Katrina Kaif’s song as ‘Romantic track of the year’.

भारत का नया गाना ‘इश्क दी चाशनी’ रिलीज, पानी पर चलती दिखीं कटरीना.

ENGLISH

Salman Khan and Katrina Kaif’s pairing is said to be one of the best in the whole of Bollywood and while almost everyone agrees to it, there are people who think otherwise of course. None the less, there has been all this hype around the duo’s upcoming film Bharat and now that the teasers and songs have been dropping in, fans sure can’t wait for their favourite starts to come together on screen to create the kind of magic that they always do.

Earlier today, another of Bharat’s song, Ishq Di Chashni released and while we think that their chemistry wins over everything else, fans have been gushing over the two just as much. Not to forget, the song is a total hit with the audience and they have already given it the title of the love song of the year. Check out what does Twitterati have to say about the song, Salman and Kat’s chemistry in this love ballad, and a lot more.

Meanwhile, Ali Abbas Zafar in an interview with Pinkvilla got talking about the two’s paring and said, “I realised that I cannot write love scenes between the two (Salman and Katrina) of them because even when Salman sees Katrina for the first time in the film, you automatically feet that they are made for each other. So, the task is to keep it very real and subtle. To make it as normal as possible.”

Bharat Song Chashni: Salman Khan and Katrina Kaif's love ballad receives a huge thumbs up from the fans

HINDI

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का रोमांटिक ट्रैक ‘चाशनी’ रिलीज़ कर दिया गया है. विशाल शेखर की इस कम्पोजीशन को अभिजीत श्रीवास्तव ने आवाज दी है. विडिओ की बात करे तो इसमें सलमान खान अपनी हीरोइन कटरीना कैफ के प्यार में गिरफ्तार नज़र आ रहे है. दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार लग रही है. भाई और कटरीना की जबरदस्त जोड़ी पर चार चाँद लगा रहा है गाने का म्यूजिक और बोल. सलमान खान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया तो इसके 15 मिनट बाद में इसे हज़ारो लाइक्स मिल चुके है.

ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में सलमान भाई 22 से 72 साल के उम्र के शख्स के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है और भाई के करीब करीब हर किरदार से पर्दा उठ चूका है. इसमें सलमान खान 5 अलग अलग लुक्स में नज़र आ रहे है. फिल्म में उनकी जवानी से लेकर बुढ़ापे तक की कहानी है.इसके साथ ही भारत के विभाजन और इसके राजनितिक इतिहास की कुछ झलक भी देखने को मिली है. इस फिल्म में सलमान ने सर्कस के स्टन्टमैन से लेकर नेवी अफसर तक का किरदार निभाया है. जाहिर तौर पर ऑडियंस को सलमान का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है लेकिन कटरीना भी कुछ कम नहीं।

दरअसल, ये शॉट है फिल्म के पहले गाने का जिसे माल्टा में शूट किया गया है और गाने के बोल है-इश्के दी चाशनी।यानि कि सलमान ने अभी से 2019 की ईद मुबारक दी है और फैंस का मुँह मीठा हो ही जाएगा। इसी के साथ ही अब तक भारत से जुडी जितनी भी खबरे आ रही है उससे ये तय है कि 2019 की ईद ब्लॉकबस्टर ही होनी है.

इस गाने का सेटअप बेहतरीन है. चारो तरफ जगमगाती हुई बत्त्तियाँ है जैसे कि दिवाली की रौनक और उसी के साथ परोसा गया है सलमान और कटरीना का रोमांस। गौरतलब है कि पिछले साल टाइगर जिन्दा है में सलमान और कैटरीना के दिल दियां गल्लां ने फैंस के दिल में जोरदार दस्तक दी थी.

Image result for bharat movie new song ishq di chasni

https://youtu.be/ReKuTrrJDKQ

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sidharth Malhotra’s Biopic on Kargil War Hero Vikram Batra .

Sardar Udham Singh first look out: Vicky Kaushal returns as an intense freedom fighter.