English
Karwaan Is An Upcoming Indian Hindi Language Comedy Road Movie Written And Directed By Debutante Akarsh Khurana, Who Was The Dialogue Writer For Yeh Jawaani Hai Deewani And 2 States The Movie Stars Dulquer Salmaan As A Bangalore Based Person And Also Has Irrfan Khan Mithila Palker And Kriti Kharbanda Playing Important Roles
हिंदी
फिल्म कारवां बॉलीवुड की आने वाली कॉमेडी रोड फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
इरफ़ान खान , दुल्कुएर सलमान , मिथिला पालकर , कृति खरबंदा
फिल्म कारवां में इरफ़ान खान मख्य किरदार में नजर आयेंगे इरफ़ान खान इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आये थे ये इंडियन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन साकेत चौधरी ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और हिट साबित हुई इरफ़ान खान बॉलीवुड के जाने माने चर्चित कलाकारों में से एक है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म सलाम बॉम्बे से की थी ये हिंदी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मीरा नीर ने किया था इरफ़ान खान ने अब तक 75 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किय है
फिल्म कारवां में दुल्कुएर सलमान भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे दुल्कुएर सलमान ने इस से पहले मलयालम और तमिल फिल्मो में ही अपना किरदार निभाया है और फिल्म कारवां इनकी पहली हिंदी बॉलीवुड फिल्म है
फिल्म कारवां में मिथिला पालकर भी मुख्य किरदार में नजर आएगी मिथिला पालकर इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म कट्टी बट्टी में नजर आई थी ये इंडियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन निखिल अडवाणी ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 25 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था मिथिला पालकर ने इसके अलावा एक मराठी फिल्म में भी अपना किरदार निभाया है
फिल्म कारवां में कृति खरबंदा भी मुख्य किरदार में नजर आएँगी कृति खरबंदा इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म गेस्ट इन लन्दन में नजर आई थी ये हिंदी कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अश्विनी धीर ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 10 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था कृति खरबंदा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक तेलेगु फिल्म से की थी बॉलीवुड में कृति खरबंदा ने राज रिबूट से एंट्री की थी ये इंडियन होरर थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 42 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था कृति खरबंदा ने ज्यादातर तेलेगु और कन्नड़ फिल्मो में ही अपना किरदार निभाया है
फिल्म कारवां के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अकर्ष खुराना ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस रोंनी स्क्रीन्वाला ने किया है और इस फिल्म की कहानी अकर्ष खुराना और हुसैन दलाल ने लिखी है अकर्ष खुराना ने इस से पहले किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है ये इनकी पहली फिल्म है फिल्म कारवां की रीलिज डेट अभी सामने नहीं आई है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है