English
Bollywood actor Emraan Hashmi is signing these films one after the other, after signing a mystery thriller film with Bollywood’s greatest actor, Amitabh Bachchan, now Imran Hashmi has signed another film. According to sources, this is a Malayalam superhunational thriller The movie will be seen in the Hindi remake of Ezra, the shooting of this film is being told Mumbai and Morashish, if the matter of the film Ezra is being talked about, then this stool Alm film and the film was a box office collection of 50 million Base to be released
If Imran Hashmi is talked about, before this, it was seen in the crime drama film Cheat India that released this year. The film was directed by Soumik Sen, with a total cost of Rs 20 crores, the film released 8 crores to the top Box office collection was done due to not being able to make more collection, this film proved to be a flop at the box office. Imran Hashmi is one of the well known actors of Bollywood. That is to act in 40 films
Apart from Ezra, Imran Hashmi has signed another film. In this film, he will be seen screening the screen with the legendary actor Amitabh Bachchan for the first time. If you talk about the director of the film Ezra, then it will be directed by J. Krishnan and this film will be produced by Produs Bhushan Kumar, Kumar Mangat Pathak, Krishna Kumar and Abhishek Pathak According to sources not yet disclosed in the release date of the film, the film will be released by 2020 next year.
हिंदी
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाश्मी इन दिनों एक के बाद एक फिल्मे साइन कर रहे है बॉलीवुड सबसे बड़े अभिनेता मिताभ बच्चन के साथ एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म साइन करने के बाद अब इमरान हाशमी ने एक और फिल्म साइन कर ली है सूत्रों के मुताबिक ये एक मलयालम सुपरनैचरल थ्रिलर फिल्म एज्रा के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन मुंबई और मोरेशिश बताई जा रही है फिल्म एज्रा की बात की जाये तो ये मलयालम फिल्म है और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 50 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
इमरान हाश्मी की बात की जाये तो इस से पहले ये इसी साल रिलीज हुई क्राइम ड्रामा फिल्म चीट इंडिया में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन सौमिक सेन ने किया था कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 8 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई इमरान हाश्मी बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में से एक है इन्होने अब तक 40 फिल्मो में अपना अभिनय किया है
एज्रा के अलावा इमरान हाशमी ने एक और फिल्म साइन की है। इस फिल्म में वो पहली बार महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे फिल्म एज्रा के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस का डायरेक्शन जे कृष्णन करेंगे और इस फिल्म को प्रोडूस भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, कृष्ण कुमार और अभिषेक पाठक इस फिल्म की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म अगले साल 2020 तक रिलीज की जाएगी