English
The Mountain Between US Is A 2017 American Romance Disaster Film Directed By Hany Abu Assad And Written By Chris Weitz And J Mills Goodloe Based On The Novel Of The Same Name By Charles Martin It Stars Idris Elba And Kate Winslet As A Surgeon And A Journalist, Respectively, Who Survive A Plane Crash And Are Stranded In High Unitas Wilderness With Injuries And Harsh Weather Conditions
हिंदी
फिल्म द माउंटेन बिटवीन यू एस हॉलीवुड की आने वाली अमेरिकन रोमांस डिजास्टर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
इद्रिस एल्बा , कैट विंसलेट , देरमोट मुल्रोनी , बीयू ब्रिड्गेस
फिल्म द माउंटेन बिटवीन यू एस में इद्रिस एल्बा डॉक्टर बीन बास का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेगे इद्रिस एल्बा इस से पहले साल द डार्क टावर में नजर आये थे ये साइंस फंतासी वेस्टर्न फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन निकोलाज अर्सल ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 11 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था इद्रिस एल्बा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म बेले ममन से की थी ये कॉमेडी फ्रेंच फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन गेब्रियल अघिओं ने किया था इद्रिस एल्बा ने अब तक 37 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म द माउंटेन बिटवीन यू एस में कैट विंसलेट एलेक्स मार्टिन जो की एक फोटो जौर्न्लिस्ट का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी कैट विंसलेट इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म कोल्लातेरक ब्यूटी में नजर आई थी ये अमेरिकन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड फ्रंकेल ने किया था कैट विंसलेट ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1994 में आई फिल्म हेअवेंली क्रेअचेर्स से की थी ये साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन पीटर जैक्सन ने किया था कैट विंसलेट ने अब तक 40 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म द माउंटेन बिटवीन यू एस में देरमोट मुल्रोनी मार्क का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे देरमोट मुल्रोनी इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म स्लीपलेस में नजर आये थे ये क्राइम ड्रामा एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन बरन बो ओडर ने किया था देरमोट मुल्रोनी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म सनसेट से की थी ये एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन बलके एडवर्ड्स ने किया था देरमोट मुल्रोनी ने अब तक 65 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म द माउंटेन बिटवीन यू एस के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्श हनी अबू अस्साद ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस पीटर चेर्निन , दिलान क्लार् , डेविड रेडी और जेंनो टॉपिंग ने किया है डायरेक्टर हनी अबू अस्साद ने इस से पहले पेपर हाउस , द फौर्तींथ चिक्क , पैराडाइस नाउ , द कूरियर , ओमर और द आइडल जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म द माउंटेन बिटवीन यू एस का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 6 अक्टूबर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है