Gali Guleiya 2017ian psychological drama film directed by Dipesh Jain. The film starsManoj Bajpayee, Ranvir Shorey, Neeraj Kabi, Shahana Goswami and debut Om Singh. The films poster was released on 3 October, 2017. Manoj Bajpayee’s Hindi film,psychological drama gali gulieya promise to offer an impressive cinematic experienced Directed by Dipesh Jain the film will release in theatres worldwide on september 7 2018. The trailer underlined Manoj Bajpayee’s heart wrenching portrayal of a man trapped within walls and alleys old delhi and his own mind,who attempts to break free to find a human connection. The film also stars Ranvir Shorey, Shabana Goswami, along with debut child Actor Om Singh, Directer: Dipesh Jain
Starring: Manoj Bajpayee, Ranvir Shorey, Neeraj Kabi, Shabana Goswami
Screenplay: Dipesh Jain .
Music Director: Dana Niu
Producer: Dipesh Jain,Lena Vurma, Shuchi Jain
Hindi
बॉलीवुड के सफ़लएक्टर मनोज बाजपाई को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक बार फिर वो अपनी शानदार फिल्म के लिए चर्चा में है। जी हाँ साल 2017 में आई मनोज बाजपाई की फिल्म गली गुलिया (in The Shades) को इस बार इन्डियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न में दिखाया जायेगा। मनोवैज्ञानिक रोमांच से भरपूर इस फिल्म में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की है। खास बात यह है कि मनोज बाजपेयी की यह दूसरी ऐसी फिल्म है जिसे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दिखाया जाएगा। इससे पहले उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘लव सोनिया’ भी इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दिखाई जा चुकी है। वहीं इतने बड़े फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी की दूसरी फिल्म दिखाए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया की गली गुलियान और लव सोनिया इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न में दिखाया जाना मेरे लिए बहुत सम्मान एवं ख़ुशी की बात हैं। एक कलाकार के तौर पर ये मेरे लिए बहुत बड़ी कामयाबी है। आपको बता दें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न 10 अगस्त 2018 तक होगा।