ENGLISH
The reports suggest that Hrithik has said yes to Tiwari’s film. Helmed by Nitesh Tiwari and Ravi Udyawar, the movie is reportedly going to be a live-action trilogy and will be shot in 3D. Further, reports also stated how the movie will also be released in Tamil and Telugu, apart from Hindi. Produced by Allu Aravind, Namit Malhotra and Madhu Mantena, lot of hopes ride high on this one, and of course, along with the other projects Roshan has in the pipeline.
That having been said, we are still waiting for an official announcement from the makers. Additional reports also claim that Madhu insisted on casting Deepika Padukone as Sita, and if things work out, this will be their first-ever film together. With that, the actor has quite the line up with War, Krrish 4, and now this mythological film.
HINDI
ऋतिक रोशन आजकल सातवें आसमान पर हैं. उनकी फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. दर्शकों को ये फिल्म पसंद आ रही है और वो अभी भी इसे देखने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सुपर 30 के बाद लगता है ऋतिक ने एक और चुनौती भरा रोल अपने नाम कर लिया है. खबर है कि ऋतिक रोशन, डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में राम का किरदार निभाने वाले हैं.
ये माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म नितेश का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. खबर है कि ऋतिक ने इसमें काम करने के लिए हां कह दिया है. माना जा रहा है कि नितेश तिवारी और रवि उदयवर द्वारा बनाई जा रही ये फिल्म लाइव-एक्शन ट्राइलॉजी होगी, जिसे 3डी में शूट किया जाएगा. इसके आगे खबर ये भी है कि इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. साथ ही इसका बजट लगभग 500 करोड़ माना जा रहा है. अल्लू अरविन्द, नामित मल्होत्रा और मधु मंतेना इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और इससे कई बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.
हालांकि अभी फिल्म के मेकर्स की तरफ से औपचारिक ऐलान होना बाकी है. खबर ये भी है कि प्रोड्यूस मधु मंतेना सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये ऋतिक और दीपिका की साथ में पहली फिल्म होगी. बता दें कि ऋतिक रोशन अभी अपनी सुपरहीरो फिल्म कृष 4 पर काम कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में बताया है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज पर है. इसके अलावा आप ऋतिक रोशन को टाइगर श्रॉफ से फिल्म वॉर में भिड़ते देखेंगे.