English
The trailer of Tamil actor Prabhas and Shraddha Kapoor’s upcoming action thriller film Saaho has been released on social media, along with the teaser and songs of this film, the trailer has also got a very good response from the audience, the Hindi version trailer of the film Saaho so far It has been seen more than 4 crores times that the trailer of this film has been released in 4 languages.
The glimpse of the action and romance in the trailer managed to win the hearts of the audience. People have already started calling this movie a block buster while commenting that the users ‘Saaho’ will become the highest grossing film this year. The teaser of the film Saaho was released 1 month ago. Since then So far, its teaser has been viewed by 49 million people, while the song of this film has been viewed by 34 million people.
Talking about the trailer, the trailer is strong like the teaser of the film, the film is getting tremendous action, in this film, the love chemistry between Prabhas and Shraddha Kapoor can be seen, being a multistarrer film, the looks and characters of all the actors It is understandable to know that after Baahubali The Conclusion, Prabhas will return to the big screen through this film, Bahubali 2 released in 2017. Oks scored new records office and the film is the highest grossing film so far
The film Saaho is being directed by Sujit, the film is produced by Vamsi Krishna Reddy, Pramod Uppalapathy and Bhushan Kumar.In this film, apart from Prabhas and Shraddha, Neil Nitin Mukesh will be seen in a negative character, apart from Chunky Pandey, Jackie Shroff and Mahesh Manjrekar will also be seen in an important role, this film will be released in theaters on August 30.
हिंदी
तमिल एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म Saaho का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है इस फिल्म के टीज़र और सांग्स के साथ साथ ट्रेलर को भी दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला है फिल्म Saaho के हिंदी वर्जन ट्रेलर को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चूका है बता दे की इस फिल्म का ट्रेलर 4 भाषाओ में रिलीज किया गया है
ट्रेलर में धमाकेदार ऐक्शन और रोमांस की झलक ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रही। लोगों ने कॉमेंट करते हुए इस मूवी को पहले ही ब्लॉक बस्टर बताना शुरू कर दिया है यूजर्स ने यह तक कहा कि ‘साहो’ इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी फिल्म Saaho के टीज़र को 1 महीने पहले रिलीज किया गया थाl तब से लेकर अब तक इसके टीजर को 49 मिलियन बार लोगों ने देखा हैंl वहीं इस फिल्म के गाने को 34 मिलियन बार लोगों ने देखा हैं
ट्रेलर की बात की जाये तो ट्रेलर फिल्म के टीजर की तरह दमदार है फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के बीच लव केमेस्ट्री को देखा जा सकेगी मल्टीस्टारर फिल्म होने की वजह से सभी कलाकारों के लुक्स और किरदारों को समझा जा सकता है जानकारी के लिए बता दे की Baahubali The Conclusion के बाद प्रभास बड़े पर्दे पर इस फिल्म के जरिए वापसी करेंगे 2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर नए रिकॉर्ड बनाए थे और यह फिल्म अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है
फिल्म Saaho का डायरेक्शन सुजीत कर रहे है फिल्म को प्रोडूस वी वामसी कृष्णा रेड्डी , प्रमोद उप्पलपति और भूषण कुमार कर रहे है इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे इसके अलावा फिल्म में चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर भी अहम किरदार में नजर आएंगे ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी