Hindi medium is a upcoming indian hindi film written by zeenat lakhani and directed by saket chaudhary
the film will have irrfan khan and saba qamar in the lead roles the film is scheduled for a worldwide realease on 12 may 2017
Watch Trailer Of Hindi Medium:
हिंदी
फिल्म हिंदी मीडियम बॉलीवुड की आने वाली एक ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
इरफ़ान खान , सबा कमर , दिशिता शेगल , दीपक डोबरियाल , जसपाल शर्मा , विजय कुमार डोगरा , अमृता सिंह
फिल्म हिंदी मीडियम में इरफ़ान खान और सबा कमर ने मुख्य किरदार निभाया है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो इरफ़ान खान और सबा कमर जो की फिल्म में इरफ़ान की वाइफ का किरदार निभा रही है ये एक आमिर घराने के होते है और अपनी बच्ची का एक अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाना चाहते है
क्यूंकि इनका मानना है की अगर इनकी बच्ची अच्छे स्कूल में पढेगी तो एक अच्छी जिंदगी जी सकेगी बच्ची के माता पिता चाहते है की उनकी बच्ची अच्छी इंग्लिश बोलना सीखे और इंग्लिश में बात करे इसी बीच इरफ़ान की बेटी का एडमिशन आसानी से नहीं हो पाता है तो वे गरीबी कोटा का सहारा लेते है और गरीब होने का नाटक करते है
अभिनेता इरफ़ान खान की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल साल 1988 में आई फिल्म सलाम बॉम्बे से की थी
इस फिल्म में इन्होने एक लेखक का किरदार निभाया था इरफ़ान खान को आखरी बार फिल्म जज्बा में देखा गया था इस फिल्म में इरफ़ान खान ने ऐश्वर्या रॉय के साथ मुख्य किरदार निभाया था इरफ़ान खान ने इस फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था जज्बा फिल्म का डायरेक्शन संजय गुप्ता ने किया था
इस फिल्म को बनाने में कुल लागत 28 करोड़ आई थी और फिल्म में रीलिज होने पर 40 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया ज्यादा कलेक्शन न कर पाने से ये फिल्म सुपर हिट साबित नही हो पाई इरफ़ान खान को फिल्मो में अच्छी सफलता हासिल करने पर साल 2011 में पद्मश्री से नवाजा गया था
इरफ़ान खान अब तक 70 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है इनके आलावा इरफ़ान खान ने हॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है
फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस सबा कमर की बात की जाये तो ये एक पकस्तानी अभिनेत्री है फिल्म हिंदी मीडियम में सबा कमर इरफ़ान खान की पत्नी का किरदार निभा रही है सबा कमर पाकिस्तान की कुछ फिल्मो और टीवी सिरियल में काम कर चुकी है सबा कमर फिल्म हिंदी मीडियम से बॉलीवुड में पहली बार डेब्यू कर रही है
दिशिता शेगल फिल्म हिंदी मीडियम में इरफ़ान खान की बेटी का किरदार निभा रही है
दीपक डोबरियाल की बात की जाये तो फिल्म हिंदी मीडियम में इन्होने अपना किरदार निभाया है ये बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है
दीपक डोबरियाल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म मकबूल से की थी दीपक डोबरियाल को आखरी बार फिल्म प्रेम रतन धन् पायो में देखा गया था
इस फिल्म में दीपक डोबरियाल ने सलमान खान के साथ मुख्य किरदार निभाया था दीपक डोबरियाल अब तक 25 से भी ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके है
फिल्म हिंदी मीडियम में अमृता सिंह ने भी अपना किरदार निभाया है अमृता सिंह ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म बेताब से की थी
अमृता सिंह ने ज्यादातर पुरानी फिल्मो में अपना किरदार निभाया है अमृता सिंह को आखरी बार साल 2016 आई फिल्म ऐ फ्लाइंग जट में देखा गया था
इस फिल्म का डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया था और फिल्म को प्रोडूस एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 40 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने से ये फिल्म सुपर हिट साबित नही हो पाई
अमृता सिंह ने अब तक बॉलीवुड की 50 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है इसके आलावा अमृता सिंह एक टीवी सिरिअल काव्यांजलि नामक में अपना किरदार निभा चुकी है
अब बात की जाये फिल्म हिंदी मीडियम के डायरेक्टर की तो इस फ़िल्म का डायरेक्शन साकेत चौधरी ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार और क्रिशन कुमार ने किया है
साकेत चौधरी इस से पहले कई फिल्मो का डायरेक्शन कर चुके है साल 2006 में आई फिल्म प्यार के साइडइफ़ेक्ट फिल्म का डायरेक्शन किया था इस फिल्म मल्लिका शेरावत और राहुल बोस ने मुख्य किरदार निभाया था
साल 2014 आई फिल्म शादी के साइडइफ़ेक्ट फिल्म का डायरेक्शन भी साकेत चौधरी ने किया था इसके आलावा इन्होने फिल्म अशोका और वादा फिल्म का स्क्रीन प्ले भी किया है
फिल्म हिंदी मीडियम के गानों को म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है और बैकग्राउंड म्यूजिक अमर मोहिले ने दिया है
फिल्म हिंदी मीडियम का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है फिल्म का ट्रेलर बहुत ही अच्छा है एक आम आदमी के किरदार में इरफ़ान खान इस फिल्म में जम रहे हैफिल्म हिंदी मीडियम के ट्रेलर में इरफ़ान खान और सबा कमर ने काफी जगह बना रखी है
ये फिल्म 12 मई 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होनें पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है