himanshu kohali who shot to fame with hi debut film yaariya is all geared up for his second film sweetie desai weds nri opposite xpose fame actres zoya afroz himanshu will be making a comeback on the silver screen after almost two years and will be seen playing a gujarati character
sweetie desai weds nri is a rom – com produced by grand motion pictures and asmiya production mahesh bhatt prot’g’ hasnain hyderabadwala who has earlier directed emran hashmi twice in films like the train and the killer has directed this romantic comedy
hindi
फिल्म स्वीटी वेड्स ऐन आर आई बॉलीवुड की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
हिमांश कोहली , जोया अफरोज , दर्शन जरीवाला , किरण जुनेजा , बबलू मुकर्जी , अदि ईरानी , अंकित अरोड़ा , शेखर शुक्ला , फर्ज़िल पर्दिवाल्ला , श्रेयस पर्दिवाल्ला , श्रुति घोलप , साध्वी सिंह लिपि गोयल , मोबस्स्हिर खान
हिमांश कोहली फिल्म स्वीटी वेड्स ऐन आर आई में मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे हिमांश कोहली इस से पहले आई फिल्म जीना इसी का नाम है में नजर आये थे इस फिल्म में हिमांश कोहली ने मुख्य किरदार निभाया था
इस फ़िल्म का डायरेक्शन केशव पन्नेरिय ने किया था और फिल्म को प्रोडूस पूर्णिमा मीड और स्टंटों मीड ने किया था हिमांश कोहली की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म यार्रिया से की थी ये रोमांस एडवेंचर फिल्म थी
इस फिल्म का डायरेक्शन दिव्या खोसला कुमार ने किया था और फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार ने किया था कुल 21 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 52 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सफल साबित हुई हिमांश कोहली साल 2016 में आई फिल्म अभी नहीं तो कभी नहीं में भी अपना किरदार निभाया था इसके अलावा एक टीवी धारावाहिक हम से है लाइफ में भी काम किया है
जोया अफरोज ने भी फिल्म स्वीटी वेड्स ऐन आर आई में मुख्य किरदार निभाया है जोया अफरोज ने हम साथ साथ है , कुछ ना कहो जेसी फिल्मो में चाइल्ड आर्टिस्ट का मुख्य किरदार निभाया है जोया अफरोज ने साल 2014 में आई फिल्म द एक्सपोस में मुख्य किरदार निभाया था
इस फिल्म का डायरेक्शन अनंत महादेवन ने किया था कुल 15 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 12 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई जोया अफरोज ने पंजाबी फिल्मो में भी अपना किरदार निभाया है इसके अलावा जोया अफरोज ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म स्वीटी वेड्स ऐन आर आई में दर्शन जरीवाला ने भी किरदार निभाया है दर्शन जरीवाला इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म क्या कूल है हम 3 में नजर आये थे ये कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन उमेश घाडगे ने किया था और फिल्म को प्रोडूस एकता कपूर शोभा कपूर ने किया था कुल 28 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 42 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था दर्शन जरीवाला ने अब तक 30 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है इसके अलावा दर्शन जरीवाला ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
लम्बे समय के बाद किरण जुनेजा भी फिल्म स्वीटी वेड्स ऐन आर आई में नजर आएगी किरण जुनेजा इस से पहले साल 2011 में आई फिल्म सही धंदे गलत बन्दे में नजर आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन परवीन दबास ने किया था किरण जुनेजा अब तक 14 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और बदमाश कंपनी , जब वी मेट , ज़माना दीवाना , मुलजिम जेसी फिल्मो से चर्चित रही है
अदि ईरानी ने भी फिल्म स्वीटी वेड्स ऐन आर आई में मुख्य किरदार निभाया है अदि ईरानी इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म वेलकम बेक में नजर आये थे ये कॉमेडी मसाला फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था और फिल्म को प्रोडूस फ़िरोज़ नदिअद्वाला ने किया था कुल 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 120 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अदि ईरानी ने अब तक 20 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है और प्यारे मोहन वेलकम बेक जेसी फिल्मो से चर्चित रहे है
फिल्म स्वीटी वेड्स ऐन आर आई में अंकित अरोड़ा पहली बार किसी फिल्म में नजर आयेंगे अंकित अरोड़ा ने इस से पहले टीवी सीरियल में अपना किरदार निभाया है और रामायण , फिर सुबह होगी , एक घर बनाऊंगा जेसे टीवी धारावाहिक से चर्चित रहे है
फिल्म स्वीटी वेड्स ऐन आर आई के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन हसनैन हेद्राबादवाला ने किया है और इस फिल्म को प्रोडूस धावेल पटेल , सदा एस भुवद , क्य्रुस ऍफ़ दस्तूर और तारिक मोहम्मद ने किया है फिल्म की कहानी तारिक मोहम्मद ने लिखी है डायरेक्टर हसनैन हेद्राबादवाला की बात की जाये तो इन्होने पहले किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है हसनैन हेद्राबादवाला की ये पहली फिल्म है फिल्म स्वीटी वेड्स ऐन आर आई का पहला लुक सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 2 जून 2017 को सिनेमा घरो में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है