English
Film Nanu Ki Jaanu Is An Upcoming Indian Supernatural Romantic Comedy Film Directed By Faraz Haider Starring Abhay Deol , Patralekha , Rajesh Sharma , Manoj Pahwa , Brijendra Kala And Sapna Chaudhary
It Is Set To Be Released On 6th April 2018
Hindi
फिल्म नानू की जानू बॉलीवुड की आने वाली सुपरनेचुरल रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
अभय देओल , पत्रलेखा , राजेश शर्मा , मनोज पाहवा ब्रिजेन्द्र काला , सपना चौधरी
फिल्म नानू की जानू में अभय देओल मुख्य किरदार में नजर आयेंगे अभय देओल इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में नजर आये थे ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया था कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 40 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अभय अभय देओल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म सोचा ना था से की थी ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन इम्तिआज़ अली ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 17 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अभय देओल ने अब तक 17 फिल्मो में अपना अभिनय किया है और आहिस्ता आहिस्ता , ओये लकी लकी ओये , देव डी और राँझना जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म नानू की जानू में पत्रलेखा मुख्य किरदार में नजर आएगी पत्रलेखा इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म लव गेम्स में नजर आई थी ये इरोटिक थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था और फिल्म ने रिलीज होने पर 47 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था पत्रलेखा साल 2014 में आई फिल्म सिटीलाइट से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ये इनकी पहली फिल्म थी इसके आलावा पत्रलेखा ने साल 2017 में आये एक टीवी धारावाहिक बोस डेड अलाइव में भी अभिनय किया है
फिल्म नानू की जानू में मनोज पाहवा भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे मनोज पाहवा एक हास्य कलाकार है इस से पहले ये साल 2017 में आई फिल्म जुड़वाँ 2 में नजर आये थे ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 227 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था मनोज पाहवा ने अब तक 55 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा मनोज पाहवा 10 टीवी सीरियल में भी काम किया है और वांटेड , सिंग इस किंग , रेडी और हाउसफुल जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म नानू की जानू में ब्रिजेन्द्र काला भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे ब्रिजेन्द्र काला इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म करीब करीब सिंगल में नजर आये थे ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन तनूजा चंद्रा ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 22 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई ब्रिजेन्द्र काला ने अब तक 40 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना अभिनय किया है और जोली एल एल बी , गुड्डू रंगीला , डोली की डोली , रुस्तम जेसी फिल्मो से चर्चित है
हरयाणा की सुपर हिट डांसर सपना चौधरी भी फिल्म नानू की जानू में अपना किरदार निभाती नजर आएगी सपना चौधरी ने इस से पहले किसी फिल्म में काम नहीं किया है ये सपना की पहली फिल्म है सपना चौधरी की बात की जाये तो ये हरयाणा की सुपर हिट डांसर है जो ज्यादातर हरयाणवी गानों पर स्टेज शो करती है सपना चौधरी ने जब बिग बॉस सीजन 11 में एंट्री की तो इनका नाम सुर्खियों में ज्यादा दिखाई दिया और इसी दौर के चलते सपना चौधरी को बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला
फिल्म नानू की जानू के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन फ़राज़ हैदर ने किया है और इस फिल्म को प्रोडूस साजिद कुरैशी , महिपाल करण राठौर ने किया है फ़राज़ हैदर ने इस से पहले साल 2013 में आई फिल्म वार छोड़ ना यार फिल्म का डायरेक्शन किया है ये एक वार कॉमेडी फिल्म थी फिल्म नानू की जानू फ़राज़ हैदर की दूसरी फिल्म है फिल्म नानू की जानू की रिलीज डेट 6 अप्रैल 2018 बताई जा रही है इस फिल्म प् फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है अब देखना ये है की ये फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है