English
Love You Family Is An Indian Family Drama Film Presented By Bharat Shah Written And Directed By Sachindra Sharma And Produced By Vipul Diwani And D S Bhatia Under The Banner Of Khushi Motion pictures The Film Stars Salman Yusuf Khan Aksha Pardasany And Kashyap In Lead Roles While Shakti Kapoor And Manoj Joshi The Film Will Be Released 9 June 2017
हिंदी
फिल्म लव यू फॅमिली बॉलीवुड की आने वाली हिंदी फॅमिली ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सलमान युसूफ खान , अक्ष परदसानी , कश्यप , मनोज जोशी , शक्ति कपूर
फिल्म लव यू फॅमिली की कहानी की बात की जाये तो ख़ुशी (अक्ष परदसानी) राज (सलमान युसूफ खान) ये दोनों एक दुसरे से बहुत प्यार करते है और दोनों शादी करना चाहते है लेकिन ख़ुशी के पापा और उसके फॅमिली वालो को जब ये पता चलता है तो वे ख़ुशी को डाटते है और ख़ुशी से कहते है की उसकी शादी ख़ुशी के पापा की मर्जी से होगी इन सब से तंग आकर ख़ुशी घर छोड़ कर चली जाती है
फिल्म लव यू फॅमिली में सलमान युसूफ खान ने राज नामक लड़के का मुख्य किरदार निभाया है सलमान युसूफ खान इस से पहले साल 2013 में आई फिल्म एनी बडी केन डांस में नजर आये थे ये एक डांस ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रेमो डी सुजा ने किया था कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 75 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और हिट साबित हुई सलमान युसूफ खान की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म वांटेड से की थी इस फिल्म में सलमान युसूफ खान ने एक गाने में डांसर का किरदार निभाया था इसके अलावा सलमान युसूफ खान साल 2011 में आई फिल्म रक्त चरित्र में भी एक डांसर का किरदार निभा चुके है सलमान युसूफ खान ने इसके अलावा झलक दिखलाजा जेसे कई रियलिटी शो में काम किया है
फिल्म लव यू फॅमिली में अक्ष परदसानी ने ख़ुशी नामक लड़की का मुख्य किरदार निभाया है अक्ष परदसानी इस से पहले साल 2004 में आई फिल्म मुसाफिर में नजर आई थी अक्ष परदसानी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत इसी फिल्म से की थी ये एक थ्रिलर फिल्म थी इस फ़िल्म का डायरेक्शन संजय गुप्ता ने किया था अक्ष परदसानी की बात की जाये तो ये एक तेलेगु एक्ट्रेस है इन्होने ज्यादातर तेलेगु और मलयालम फिल्मो में ही काम किया है अक्ष परदसानी दूसरी बार बॉलीवुड हिंदी फिल्म में अपना किरदार निभाया है
फिल्म लव यू फॅमिली में मनोज जोशी ने ख़ुशी के पिता का मुख्य किरदार निभाया है मनोज जोशी इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म घायल वन्स अगेन में नजर आये थे इस फिल्म में मनोज जोशी ने मिनिस्टर का मुख्य किरदार निभाया था ये एक एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सनी देओल ने किया था कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 60 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था मनोज जोशी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म सरफरोश से की थी ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फ़िल्म का डायरेक्शन जॉन मैथ्यू मत्थान ने किया था कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 91 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था मनोज जोशी ने अब तक बॉलीवुड की 50 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है और खट्टा मीठा , दे दना दन , भूल भूलइया , भागम भाग , विवाह , और हंगामा जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म लव यू फॅमिली में बॉलीवुड के चर्चित कलाकार शक्ति कपूर एक पंजाबी सरदार का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे शक्ति कपूर इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म क्या कूल है हम 3 में नजर आये थे ये एक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन उमेश घाडगे ने किया था कुल 28 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 42 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था शक्ति कपूर की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1977 में आई फिल्म कसम खून की से की थी ये एक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अशोक रॉय ने किया था शक्ति कपूर ने अब तक बॉलीवुड की 450 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और मुसाफिर , हलचल , हंगामा , हिम्मतवाला , रजा बाबु , जुड़वाँ , कुली नो 1 , हथकड़ी और बोल राधा बोल जेसी फिल्मो से बॉलीवुड में चर्चित है
फिल्म लव यू फॅमिली के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन सचिन्द्रा शर्मा ने किया है और फिल्म को प्रोडूस ख़ुशी मोशन पिक्चर , डी एस भाटिया और विपुल दीवानी ने किया है इस फिल्म की कहानी विपुल दीवानी ने लिखी है डायरेक्टर सचिन्द्रा शर्मा की बात की जाये तो इन्होने भूत एंड फ्रेंड्स और मुंबई केन डांस साला जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म लव यू फॅमिली का ट्रेलर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर में सलमान युसूफ खान और अक्ष परदसानी की लव स्टोरी दिखाई गई है कही कही पर फिल्म में हल्की फुल्की कॉमेडी भी दिखाई पड़ती है ये फिल्म 9 जून 2017 सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है