English
Actor Sanjay Mishra is very fond of Bollywood comedy with his comedy characters, and that is why he makes his fans very entertaining and because of this he says this year in his next film, Angreji Me Kehte Hai the trailer of this movie will be seen recently. The story of the film is released on social media, then there is a family drama and the change between the relationship between a middle-aged couple It is about realization that sometimes it is not enough to just love someone and it expresses that love is as important as the story of the movie is of three couples who have different views about love. . Sanjay Mishra is in the role of a husband who never praises his wife and can not express his feelings while living together in one home
Apart from Sanjay Mishra, Ekwele Khanna, Pankaj Tripathi, Bijendra Kal and Anshuman Jha will be seen in the main character
The film says in Angreji Me Kehte Hai that Harsh Vyas has done directorial debut and Harsh Vyas has written the story of this film. The trailer of this movie has been released on social media, which will be released in theaters from May 18
हिंदी
एक्टर संजय मिश्रा अपने कॉमेडी भरे किरदारों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस है और इसी कारण वे अपने फैन्स को काफी मनोरंजित करते है और इसी के चलते इस साल वे अपनी अगली फिल्म अंग्रजी में कहते है में नजर आयेंगे इस इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है फिल्म की कहानी की बात की जाये तो एक पारिवारिक नाटक है और एक मध्यम आयु वर्ग के जोड़े के बीच संबंधों को बदलने की पड़ताल करता है यह अहसास के बारे में है कि कभी-कभी सिर्फ किसी से प्यार करना पर्याप्त नहीं होता है और यह व्यक्त करता है कि प्यार उतना ही महत्वपूर्ण है फिल्म की कहानी तीन कपल्स की है जिनका प्यार को लेकर अलग-अलग नजरिया है. संजय मिश्रा एक ऐसे पति की भूमिका में हैं जो अपनी पत्नी की कभी तारीफ नहीं करते और एक घर में एक साथ रहते हुए कभी अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते
फिल्म अंग्रजी में कहते है में संजय मिश्रा के अलावा एकावेल खन्ना , पंकज त्रिपाठी , बिजेंद्र काल और अंशुमन झा मुख्य किरदार में नजर आयेंगे
फिल्म अंग्रजी में कहते है का डायरेक्शन हर्ष व्यास ने किया है और इस फिल्म की कहानी भी हर्ष व्यास ने लिख है इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है ये फिल्म 18 मई से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगीn