English
Bhavesh Joshi Is An Upcoming Indian Bollywood Drama Film Written And Directed By Vikramaditya Motwane Harshvardhan Kapoor And Priyanshu Painyuki Will Be Playing The Lead Role In The Film
हिंदी
फिल्म भावेश जोशी बॉलीवुड की आने वाली हिंदी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
हर्षवर्धन कपूर , प्रियांशु पैन्यूली
फिल्म भावेश जोशी में हर्षवर्धन कपूर मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे हर्षवर्धन कपूर ने इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म मिर्ज्या में किरदार निभाते नजर आये थे हर्षवर्धन कपूर की ये पहली डेब्यू फिल्म थी ये फंतासी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 9 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था इस फिल्म का ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई हर्षवर्धन कपूर की बात की जाये तो ये बॉलीवुड की जानी माने चर्चित कलाकार अनिल कपूर के बेटे है तो एक बार फिर से हर्षवर्धन कपूर को फिल्म भावेश जोशी में बड़े परदे पर देखने का मौका मिलेगा
फिल्म भावेश जोशी प्रियांशु पैन्यूली भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे प्रियांशु पैन्यूली इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म रॉक ओन 2 में नजर आये थे ये इंडियन म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शुजात सौदागर ने किया था कुल 45 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 15 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई इसके बाद प्रियांशु पैन्यूली अपनी दूसरी फिल्म भावेश जोशी में किरदार निभाते नजर आयेंगे
फिल्म भावेश जोशी के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है और फिल्म को प्रोडूस विक्रमादित्य मोटवानी , अनुराग कश्यप , विकाश बहल और मधु मंतेना ने किया है फिल्म की कहानी विक्रमादित्य मोटवानी , अनुराग कश्यप और अभय कोरान्ने ने लिखी है डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी की बात की जाये ती साल 2017 में आई फिल्म ट्रैप्ड का डायरेक्शन किया था ये सर्वाइवल ड्रामा फिल्म थी इसके अलावा विक्रमादित्य मोटवानी ने लूटेरा और उड़ान जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है और कई फिल्मो को प्रोडूस के साथ राइट भी किया है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है या फ्लॉप साबित होती है