in

क्या हर्षवर्धन कपूर की अगली फिल्म भावेश जोशी बना पायेगी उनको सुपरस्टार | Harshvardhan Kapoor upcoming film Bhavesh Joshi will be big hit or flop

English

Bhavesh Joshi is an upcoming Indian Bollywood film, written and directed by Vikramaditya Motwane, under the banner of Phantom Films.

हिंदी

फिल्म भावेश जोशी 2018 में आने वाली इंडियन बॉलीवुड फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है –

हर्षवर्धन कपूर , निशिकांत कामत , प्रियांशु पैन्यूली

फिल्म भावेश जोशी में हर्षवर्धन कपूर मुख्य किरदार निभते हुए नज़र आयेगे हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे है हर्षवर्धन कपूर को आखरी बार साल 2016 में आई फिल्म मिर्ज्या में देखा गया था इन्होने इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी राकेश ओम प्रकाश महरा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुइ इन्होने  फिल्म बॉम्बे वेलवेट से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई

फिल्म भावेश जोशी में निशिकांत कामत भी मुख्य किरदार निभते हुए नज़र आयेगे निशिकांत कामत को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म डैडी में देखा गया थाइस फिल्म का डायरेक्शन असीम अहलुवालिया ने किया था निशिकांत कामत ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म हवा आने दे से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन पार्थो गुप्ता ने किया था निशिकांत कामत ने कई फिल्म का  डायरेक्शन किया है और कुछ फिल्मो में एक्टिंग भी की है और द्रश्यम , फ़ोर्स , लय भारी उनकी चर्चित फिल्मो में से है

फिल्म भावेश जोशी का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप , विकास बहल और मधु मंतेना ने किया है डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने ट्रैप्ड , लूटेरा और उड़ान जसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है और कई फिल्म को प्रोडूस और लिखा भी है फिल्म भावेश जोशी की रिलीज़ डेट 25 मई 2018  बताई जा रही है तो अब देखना यह है की फिल्म हर्षवर्धन कपूर के करियर को उचा पहुचा पाती है या फिर मिर्ज्या की तरह फ्लॉप साबित होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रभु देवा और तमन्ना की फिल्म में कैमियो करते नज़र आयेगे बाहुबली प्रभास | Prabhas will do cameo in Prabhu Deva’s next film Khamoshi

manikarnika the queen of jhansi

सावधान ! फिल्म पद्मावती के बाद पधार रही है कंगना की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी | Kangana’s film Manikarnika- The Queen Of Jhansi is coming after the film Padmavati