ENGLISH
After treating us to the romantic track Shayad, makers of Love Aaj Kal have dropped a peppy number from the film. Titled Haan Main Galat, the song features Kartik Aaryan (Veer/Raghu), Sara Ali Khan (Zoe) and Arushi Sharma (Leena).
Haan Main Galat has been sung by Arijit Singh and Shashwat Singh with lyrics by Irshad Kamil and music by Pritam.
It retains the hook tune from the song Twist that released in 2009 as part of the Saif Ali Khan-Deepika Padukone starrer. And to be honest, that is best part of this new song.
Love Aaj Kal marks Arushi Sharma’s Bollywood debut and is slated to release on February 14, 2020. Like the 2009 film of the same name, it focuses on the concept of relationships now and then.
HINDI
पिछले काफी समय से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘लव आज कल’ चर्चा में है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है और अब इसका नया गाना ‘हां मैं गलत’ रिलीज कर दिया गया है। यह एक डांस नंबर है जिसमें आपको कार्तिक आर्यन और सारा अली खान थिरकते दिखाई देंगे। दिलचस्प यह है कि इस गाने में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण वाली ‘लव आज कल’ के पॉप्युलर सॉन्ग ‘ट्विस्ट’ का भी तड़का लगाया गया है।
इस गाने को अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने गाया है। गाने को लिखा है इरशाद कामिल ने और म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। इस गाने का इंतजार तभी से किया जा रहा था जबसे इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था क्योंकि ट्रेलर के बैकग्राउंड में इस गाने को इस्तेमाल किया गया है।
इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सारा और कार्तिक के अलावा आरुषि शर्मा दिखाई देंगी जो इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को वैलंटटाइंस डे के मौके पर रिलीज होगी।