guest in london is an upcoming indian bollywood comedy film writen and directed by ashvin dhir it stars kartik aryan , paresh raval , kriti kharbanda and tanvi azmi produced by panorama studios it is the sequel to 2010 film atithi tum kab jaoge
the film depicts the problems that the young couple goes through as the uninvited couple make their lives difficult but the film is a laugh riot as the entries journey of the two couples separated by a generation live under the same roof
hindi
फिल्म गेस्ट इन लन्दन बॉलीवुड की आने वाली हिंदी कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
परेश रावल , कार्तिक आर्यन , तन्वी आज़मी , कृति खरबंदा , अजय देवगन
फिल्म गेस्ट इन लन्दन में परेश रावल ने मुख्य किरदार निभाया है साल 2010 में आई फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे फिल्म का दूसरा भाग है अतिथि तुम कब जाओगे फिल्म में परेश रावल ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन आश्विन धीर ने किया था और फिल्म को प्रोडूस अमिता पाठक ने किया था
ये एक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म में परेश रावल के हास्य भरे किरदार ने दर्शको का दिल जीत लिया था कुल 15 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ का कलेक्शन किया था और सफल साबित हुई
परेश रावल की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म होली से की थी परेश रावल बॉलीवुड की 200 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है और बॉलीवुड की फिल्मो में अच्छी सफलता हासिल करने पर इन्हें पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया है
फिल्म गेस्ट इन लन्दन में कार्तिक आर्यन ने मुख्य किरदार निभाया है इस से पहले साल 2010 में आई फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे में अजय देवगन ने मुख्य किरदार निभाया था अब अजय की जगह कार्तिक आर्यन इस फिल्म में नजर आयेंगे
कार्तिक आर्यन की बात की जाये तो साल 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड की फिल्मो में एंट्री की थी इस फिल्म में इन्होने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन लव रंजन ने किया था और फिल्म को प्रोडूस अभिषेक पाठक ने किया था ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी कुल 7 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया
कार्तिक आर्यन ने इसी की सेकुँल फिल्म प्यार का पंचनामा 2 में भी मुख्य किरदार निभाया था ये फिल्म साल 2015 में रीलिज की गई थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही कार्तिक आर्यन इसके आलावा बॉलीवुड की आकाश वाणी और कांची द अनब्रेकेबल जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है
फिल्म गेस्ट इन लन्दन में कृति खरबंदा मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी इस से पहले साल 2010 में आई फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे में कोंकणा सेन ने मुख्य किरदार निभाया था फिल्म गेस्ट इन लन्दन में अब कोंकणा सेन की जगह कृति खरबंदा नजर आएगी कृति खरबंदा की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई तेलेगु फिल्म बोनी से की थी
कृति खरबंदा ने ज्यादातर तेलेगु और कन्नड़ फिल्मो में काम किया है बॉलीवुड में कृति खरबंदा ने साल 2016 में आई फिल्म राज रिबूट से एंट्री की थी इस फिल्म में कृति खरबंदा ने इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार निभाया था ये एक होरर थ्रिलर फिल्म थी
इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था वही इस फिल्म को प्रोडूस मुकेश भट्ट और महेश भट्ट ने किया था कुल 31 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 42 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था कृति खरबंदा बॉलीवुड की दूसरी फिल्म में काम कर रही है
फिल्म गेस्ट इन लन्दन में परेश रावल के साथ तन्वी आज़मी मुख्य किरदार में नजर आएगी तन्वी आज़मी ने बॉलीवुड में साल 1985 में आई फिल्म प्यारी बहना से डेब्यू किया था तन्वी आज़मी को आखरी बार साल 2015 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी में देखा गया था इस फिल्म में इन्होने मुख्य किरदार निभाया था तन्वी आज़मी ने बॉलीवुड की 20 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके आलावा तन्वी आज़मी ने टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म गेस्ट इन लन्दन में स्पोर्टिंग स्टार कास्ट के तोर संजय मिश्रा , नवीन कौशिक , शफक नाज़ , और लुसिंडा निकोलस नजर आयेंगे वही इस फिल्म में कमियों अपीयरेंस के तोर पे अजय देवगन भी नजर आएंगे
फिल्म गेस्ट इन लन्दन के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन आश्विन धीर ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने किया है इस फिल्म की कहानी आश्विन धीर ने लिखी है और म्यूजिक अमर मोहिले ने दिया है डायरेक्टर आश्विन धीर ने साल 2010 में आई फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे का डायरेक्शन किया था और ये फिल्म सफल रही अब आश्विन धीर इसकी सीक्वल फिल्म गेस्ट इन लन्दन लेकर आ रहे है आश्विन धीर की बात की जाये तो ये एक डायरेक्टर और लेखक है इन्होने वन टू थ्री , यु मी और हम , क्रेजी 4 , धूम धडाका, अतिथि तुम कब जाओगे , चला मुस्सदी ऑफिस ऑफिस सन ऑफ़ सरदार जेसी फिल्मो को राइट किया है और सन ऑफ़ सरदार , अतिथि तुम कब जाओगे , वन टू थ्री जेसी फिल्मो का डायरेक्शन भी किया है
फिल्म गेस्ट ईन लन्दन का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चुका है ट्रेलर काफी कॉमेडी नजर आ रहा है ट्रेलर में परेश रावल को काफी जगह मिली है ये फिल्म 16 जून 2017 को सिनेमा घरो में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है