[yasr_overall_rating size=”small”]
Guardians is a 2017 Russian superhero film. directed by Russian-Armenian director Sarik Andreasyan and starring Sebastien Sisak, Anton Pampushnyy, Sanzhar Madiyev, Alina Lanina, Valeriya Shkirando and Stanislav Shirin.
During the Cold War, an organization called “Patriot” created a super-hero squad, which includes members of multiple soviet republics. For years, the heroes had to hide their identities, but in hard times they must show themselves again.
Guardians revolves around a team of four Soviet Union-era superheroes who were created during the Cold War and represent different nationalities and core traditions of the USSR. The film is a bit of a black sheep when it comes to aping the thematic tradition established by the likes of the Marvel Cinematic Universe and DC Extended Universe, in the States. For better or for worse, Andreasyan’s film is a marvel in its own right, and the production’s first official domestic trailer is now online.
Watch Latest Rangoon Movie Review
Just remind you that Budget of the film is Approx 45 crore in INR, so not much as like Big budget MARVEL Movies But Visual Effects of the Film looks Awesome . Background Music/Score Not up to the Mark. May be INDIAN Release MIX not Well. Story is Not well written Or may Be Jump Cut in Edit. Ending Of the film could be better. Overall its a Good film to watch .Length of the film Around 1.5 hours only. So if you love the VFX & Superheros Just go & watch The film. ITs Great to see Russian Taste With Indian Flaver.
Watch Latest Superhero Movie Motion Video
Hindi
गार्जियंस दा सुपर हीरोस इस फिल्म के कास्ट है एंटन पम्पुशानाय्य , संजहर मदियेव , सेबस्तिएन सीसक , एलिना लानिना , इसटेनिसलेव शिरीन
इस फिल्म का डाइरेकशन किया है सरिक एंड्रियासयन
गार्जियंस दा सुपर हीरोस ये फिल्म एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है इस फिल्म में एक हीरो ही नही बल्कि 4 सुपर हीरोस की अलग – अलग खूबियों के के बारे में बताया गया है
अब हम बात करते है पहले सुपर हीरो की फिल्म में इनका नाम शिवा है (सेबस्तिएन सीसक) ने एक बहुत ही अच्छे सुपर हीरो का किरदार निभाया है इस सुपर हीरो की खूबी ये होती है की ये अपनी सुपर हीरो पॉवर से पत्थरो का विशाल ढेर बनाकार किसी को भी चोट पंहुचा सकते है
दुसरे हीरो की बात की जाये तो इनका नाम (संजहर मदियेव) इस सुपर हीरो की खूबी ये है की ये अपने दोनों हातो से तलवार चलते है फिल्म में इनकी तलवारबजी को हवा की रफ़्तार तेजी से बताया है और इन्होने फिल्म में एक बहुत ही अच्चे सुपर हीरो का किरदार निभाया है
तीसरे सुपर हीरो की बात की जाये तो इनका नाम (एंटन पम्पुशानाय्य) फिल्म में इनका नाम भोला है इस सुपर हीरो के अन्दर एक ऐसी सुपर हीरो पॉवर होती है की ये अपने शरीर को एक विशाल जानवर भालू में तब्दील कर लेते है और और अपने गर्म गुस्से से दुश्मनों पर टूट पड़ते है फिल्म में इनके किरदार की किसी से तुलना की जाये तो एंवेजर्स फिल्म में हल्क के जेसा गुर्राट और जबरदस्त किरदार निभाया है
आखरी और चोथे सुपर हीरो की बात की जाते तो ये सुपर हीरो नहीं एक सुपर हेरोइन है (एलिना लानिना) फिल्म में इनका नाम गंगा है इस सुपर हेरोइन की ये खूबी है की जब इसके शरीर को पानी छुता हे तो ये गायब हो जाती है भारत की एक पवित्र नदी गंगा के ऊपर इनका नाम फिल्म में रखा गया है
Watch Latest Superhero Movie Motion Video
फिल्म की कहानी की बात की जाये तो ये एक 4 सुपर हीरोस की साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है ये चारो सुपर हीरो बिछडे हुए होते है फ़िल्म में एक एजेंट जब इन से मिलती है और इन्हें एक मिशन के बारे में बताती है और इन से मदद मांगती है तब ये चारो एक साथ मिलते है फिल्म में विलेन का नाम अजगर होता है और ये बहुत ज्यादा शक्तिशाली होता है अजगर अपने जैसे हजारो की तादाद में क्लोन बनाता है और उसे एक सेटेलाईट से जोड़कर दुनिया को खत्म करने की कोशिश करता है वही से इन चारो सुपर हीरोस के धमाके दार एक्शन वाले कारनामो की शरुआत होती है जब इन चारो सुपर हीरो की सुपर पॉवर विलेन के सामने लड़ने पर कमजोर पड़ती है तब इन चारो सुपर हीरो के लिये एक एक्स्ट्रा सुपर पॉवर वाल गेटअप तयार किया जाता है और इन्हें जयादा शक्तिशाली बनाया जाता है और अंत में चारो सुपर हीरो की पॉवर को मिलाकर ब्रम्हाण्ड की सबसे बड़ी शक्तिशाली पॉवर से विलेन को ख़त्म किया जाता है फिल्म में बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाया गया है
Watch Latest Rangoon Movie Review
फिल्म के डाइरेक्टर की बात की जाये तो सरिक एंड्रियासयन ने बहुत ही अच्छी साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म बनाई है फिल्म में वी.ऍफ़.एक्स का भरपूर मात्र में प्रयोग किया गया है सभी हीरोस का एक विशेष गेटअप तयार किया गया है फिल्म में बेग्राउंड म्यूजिक पर ज्यादा काम किया गया है फिल्म के एक्शन सीन पर अच्छी महनत की गई है आज कल की न्यू जन्रेशन में बच्चे से लेकर बड़े तक एक्शन फिल्मो के शोकिन है इस लिए साइंस फिक्शन एक्शन फिल्मो को ज्यादा महत्व दिया जाने लगा है गार्जियंस दा सुपर हीरोस फिल्म की बात की जाये तो ये फिल्म भी एंवेजर्स से ही मिलती – जुलती है गार्जियंस दा सुपर हीरोस फिल्म की लागत की बात की जाये तो इस फिल्म पे 45 करोड़ की लागत आई है तो देखते है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है