English
Fukrey Returns In An Upcoming Indian Comedy Film This Film Is The Sequel To 2013 Fukrey The Film Is Set To Release On 8 December 2017
It Is Only A Few Days To The Wrap Of The Highly Anticipated Fukrey 2013 Sequel Fukrey Returns And Here Is When We Can Finally Catch The Much Loved Jugaddu Boys On The Silver Screen
हिंदी
फिल्म फुकरे रिटर्न्स बॉलीवुड की आने वाली इंडियन कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
पुलकित सम्राट , वरुण शर्मा , मन्जोत सिंह , अली फज़ल , प्रिया आनंद , ऋचा चड्डा , विशाखा सिंह , सयानी गुप्ता , पंकज त्रिपाठी , राजपाल यादव
फिल्म फुकरे रिटर्न्स में पुलकित सम्राट मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे साल 2013 में आई फिल्म फुकरे में भी पुलकित सम्राट ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन म्रिघ्दीप सिंह लम्बा ने किया था कुल 16 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 36 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
पुलकित सम्राट इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म जुनूनियत में नजर आये थे ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर 4 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था पुलकित सम्राट की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में क्यूंकि सास भी कभी बहु थी नामक सीरियल से की थी
बॉलीवुड फिल्मो में पुलकित सम्राट ने साल 2012 में आई फिल्म बिट्टू बॉस से एंट्री की थी इस फिल्म में पुलकित सम्राट ने मुख्य किरदार निभाया था ये एक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सुपवित्र बाबुल ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर 2 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई पुलकित सम्राट ने अब तक बॉलीवुड की 8 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और बंगिस्तान , सनमरे जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म फुकरे रिटर्न्स में वरुण शर्मा भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे वरुण शर्मा इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म दिलवाले में नजर आये थे ये रोमांटिक एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था कुल 60 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 380 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
वरुण शर्मा की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल में आई फिल्म फुकरे से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन म्रिघ्दीप सिंह लम्बा ने किया था कुल 16 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 36 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था वरुण शर्मा ने अब तक बॉलीवुड की 9 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और हाल ही में रीलिज हुई फिल्म राबता में भी नजर आये है इसके अलावा डॉली की डॉली , कीस कीस को प्यार करू और दिलवाले जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म फुकरे रिटर्न्स में मन्जोत सिंह भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे मन्जोत सिंह इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म अजहर में नजर आये थे ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन टोनी डी सुजा ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 56 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
मन्जोत सिंह की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म ओये लकी लकी ओये से की थी ये एक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी ने किया था कुल 10 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 12 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था मन्जोत सिंह ने अब तक बॉलीवुड की 9 फिल्मो में काम किया है और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर , और फुकरे जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म फुकरे रिटर्न्स में अली फज़ल भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे अली फज़ल इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में नजर आये थे
ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया था कुल 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 46 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अली फज़ल ने बॉलीवुड की 15 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और बॉबी जासूस , खामोशिया जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म फुकरे रिटर्न्स में प्रिया आनंद भी किरदार निभाती नजर आएगी प्रिया आनंद ने ज्यादातर तमिल फिल्मो में काम किया है और इस से पहले साल 2012 में आई बॉलीवुड फिल्म इंग्लिश विन्ग्लिश में वे नजर आई थी प्रिया आनंद की फुकरे रिटर्न्स दूसरी हिंदी फिल्म है
फिल्म फुकरे रिटर्न्स में ऋचा चड्डा भी किरदार निभाती नजर आएगी ऋचा चड्डा इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत में नजर आई थी और गैंग्स ऑफ़ वास्सेय्पुर और रामलीला जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म फुकरे रिटर्न्स में विशाखा सिंह भी किरदार निभाती नजर आएगी विशाखा सिंह ने भी ज्यादातर तमिल फिल्मो में काम किया है और बॉलीवुड की बजाते रहो और फुकरे जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म फुकरे रिटर्न्स में सयानी गुप्ता भी किरदार निभाती नजर आएगी सयानी गुप्ता इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म जॉली L.L.B 2 में नजर आई थी और बार बार देखो , प्रचेड , फेन और सेकंड मेर्रिज डॉट कॉम जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म फुकरे रिटर्न्स में पंकज त्रिपाठी और राजपाल यादव स्पोर्टिंग किरदार निभाते नजर आयेंगे
फिल्म फुकरे रिटर्न्स के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन म्रिघ्दीप सिंह लम्बा ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस फरहान अख्तर , रितेश सिधवानी और फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने किया है और म्यूजिक राम संपत jam8 ने दिया है ये फिल्म 8 दिसम्बर 2017 को सिनेमाघरो में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है