ENGLISH
After much wait and anticipation, the first look of Amitabh Bachchan from Gulabo Sitabo is out. The veteran superstar, who never shies away from experimenting with his looks and his roles, has turned into an old bearded man for the film.
And even though Big B seems to look angry about something in the first look, it’s as adorable as it could get.
White beard, round frame specs, and a pronounced nose, Big B’s character seems to be a quirky mix of several traits. Big B looks unrecognisable as a grumpy yet adorable old man, but fans can be sure to expect a memorable performance from the actor.
Directed by Shoojit Sircar, the film co-stars Ayaushmann Khurana in a lead role. The film is currently being in shot in Lucknow and while Big B has commenced the shooting, Ayushmann is occupied with the promotions of his next film Article 15.
Set in Lucknow, the film revolves around two characters Gulabo and Sitabo, who are reportedly glove puppet characters. With local humour, the film reprotedly tackles the daily life struggles of a common man in a humorous way.
The film is slated to release on April 24, 2020, and has been produced by Ronnie Lahiri and Sheel Kumar, and written by Juhi Chaturvedi.
HINDI
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सीताबो के ऐलान के बाद से ही फेन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी थी. आयुष्मान और अमिताभ को साथ देखना सही में दिलचस्प होगा और शुजीत सरकार की बदौलत हम इन टैलेंटेड एक्टर्स को एक ही फिल्म में जल्द देखेंगे।विक्की डोनर और पीकू के साथ शुजीत सरकार, आयुष्मान खुराण कर अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था और अब वो इस कॉमेडी फिल्म में दोनों को साथ लेकर आ रहे है.
फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है और अमिताभ बच्चन ने अपने हिस्से का काम शुरू कर दिया है. अमिताभ ने ट्विटर पर अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी और अपनी लुक के बारे में टीज भी किया.
लेकिन लगता है कि जब से शूटिंग की शुरुआत हुई है, गुलाबो सिताबी के मेकर्स परेशान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मंगलवार को अमिताभ बच्चन की फिल्म के सेट्स से कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गयी थीं. जी हां, लखनऊ के कैसरबाग के महमूदाबाद मैंशन में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना के मकान मालिक का किरदार निभा रहे हैं.
खबर है कि फिल्म के सेट्स से अमिताभ की तस्वीरें वायरल होने के बाद फिल्म से जुड़े सभी लोगों से तस्वीरों के लीक होने के बारे में पूछा गया और लापरवाही करने के लिए झाड़ लगाई गई. सूत्रों के मुताबिक, ‘शूजित सरकार और फिल्म के प्रोड्यूसरों ने शूटिंग की जगहों की सिक्योरिटी बढ़ा दी है. इसकी वजह से गुरुवार को शूटिंग शुरू होने में देर भी हुई थी. अब किसी को भी सेट्स पर फोन ले जाने की इजाजत नहीं है और आप नो रिकॉर्डिंग और नो मोबाइल फोन्स के साइन हर जगह देख सकते हैं.’
अब मेकर्स ने अमिताभ बच्चन का बतौर बूढ़े आदमी का लुक खुद से भी रिलीज कर दिया है. तरण आदर्श ने ट्विटर पर ये लुक शेयर किया, जिसमें आप अमिताभ को बड़ी दाढ़ी के साथ चश्मा लगाए देख सकते हैं. उनकी नाक को प्रोस्थेटिक्स से अलग बनाया गया है और अमिताभ बच्चन यहां काफी खड़ूस नजर आ रहे हैं.