English
Shubh Mangal Savdhan Is An Upcoming Bollywood Drama Film It Is Being Directed By R S Prasanna And Produced By Anand L Rai It Stars Ayushmaan Khurana And Bhumi Pednekar The Film Which Is A Remake Of The Tamil Movie Kalyana Samayal Saadham
हिंदी
फिल्म शुभ मंगल सावधान बॉलीवुड की आने वाली हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है ये फिल्म साल 2013 में आई तमिल फिल्म कल्याण समयल साद्हम की रीमेक है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
आयुष्मान खुराना , भूमि पेड्नेकर , अनमोल बजाज , अंशुल चौहान
फिल्म शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे आयुष्मान खुराना इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म मेरी प्यारी बिंदु में नजर आये थे ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में परणीती चोपड़ा के साथ मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन अक्षय रॉय ने किया था कुल 22 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 9 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई
आयुष्मान खुराना की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म विक्की डोनर से की थी ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शूजित सिरकार ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर 64 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था आयुष्मान खुराना ने अब तक बॉलीवुड की 6 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और नौटंकी साला , दम लगाके हइशा जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलाव आयुष्मान खुराना ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म शुभ मंगल सावधान में भूमि पेड्नेकर आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी भूमि पेड्नेकर इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म दम लगाके हइशा में नजर आई थी भूमि पेड्नेकर की ये पहली फिल्म थी ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शरत कटारिया ने किया था कुल 9 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 30 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई भूमि पेड्नेकर की ये दूसरी फिल्म है
फिल्म शुभ मंगल सावधान में अनमोल बजाज भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे अनमोल बजाज ने इस से पहले किसी फिल्म में काम नहीं किया है अनमोल बजाज की शुभ मंगल सावधान पहली फिल्म है
फिल्म शुभ मंगल सावधान में अंशुल चौहान भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे अंशुल चौहान ने इस से पहले किसी फिल्म में काम नहीं किया है अंशुल चौहान शुभ मंगल सावधान पहली फिल्म है
फिल्म शुभ मंगल सावधान के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन आर.एस प्रसन्ना ने किया है और फिल्म को प्रोडूस आनंद एल राय ने किया है और म्यूजिक अन्नू मालिक ने दिया है डायरेक्टर आर.एस प्रसन्ना की बात की जाये तो इस से पहले इन्होने कल्याण समयल साद्हम नामक तमिल फिल्म का डायरेक्शन किया था आर.एस प्रसन्ना की शुभ मंगल सावधान बॉलीवुड की पहली फिल्म है इस फिल्म ये फिल्म 1 सितम्बर 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है