English
John Abraham’s multistarrer comedy drama film Pagalpanti has been released in theaters from today, the audience was very excited about the release of this film, the film starred Anil Kapoor, Arshad Warsi, Pulkit Samrat and Saurabh Shukla opposite John in the same film. Talking about the female star cast, Kriti Kharbanda, Urvashi Rautela and Ileana D’Cruz have played the lead characters, the film’s director Anees B Hmi has and Produs Bhushan Kumar, Abhishek Pathak has
Talking about the story of this film, the story is of the three friends John Abraham, Arshad Warsi and Pulkit Samrat. Nothing is right with John Abraham, but one day an accident happens that the lives of the three friends derail and all the three are helpless. In London, Don Saurabh Shukla and Anil Kapoor of London have some of their own pains and Neeraj Modi is the only reason for everyone’s pain. After the lime has been done, what happens what has been woven on this weft. Pagalpanti Anees Bazmee has tried to keep the film completely tied.
एक्टिंग की बात की जाये तो जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुल्कित सम्राट की आपसी कैमिस्ट्री एक एक्टर के तौर पर एक्शन रिएक्शन फिल्म को एक अलग स्तर पर ले जाने में कामयाब रहती है राजा साहब के किरदार में सौरभ शुक्ला छाए रहते हैं वाईफाई के किरदार में अनिल कपूर फिल्म की जान हैं फिल्म की हीरोइनें इलियाना डीक्रूज, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला काफी ज्यादा मेहनत करती नजर आती हैं ललित मोदी के किरदार में इनामुल हक ने खूब मेहनत की है कहानी पूरी तरह मिसिंग हैय फिल्म को बहुत ज्यादा खींचा भी गया है
हिंदी
जॉन अब्राहम की मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म Pagalpanti आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है इस फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे फिल्म में जॉन के साथ अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट और सौरभ शुक्ला मुख्य किरदार में नजर आये है वही फिल्म की फीमेल स्टार कास्ट की बात की जाये तो कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और इलियाना डीक्रूज ने मुख्य किरदार निभाया है फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज़्मी ने किया है और प्रोडूस भूषण कुमार, अभिषेक पाठक ने किया है
इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो कहानी तीनों दोस्त जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की है जॉन अब्राहम के साथ कुछ सही नहीं होता लेकिन एक दिन ऐसा हादसा होता है कि तीनों दोस्तों की जिंदगी पटरी से उतर जाती है और तीनों मजबूरी में पहुंचते हैं लंदन के डॉन सौरभ शुक्ला और अनिल कपूर के पास इन दोनों के भी अपने कुछ दर्द हैं और सबके दर्द की एक ही वजह है नीरज मोदी जो भारत को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुका है इसके बाद क्या-क्या होता है इसी ताने बाने पर बुनी गई है फिल्म पागलपंती अनीस बज्मी ने फिल्म को पूरी तरह से से बांधे रखने की कोशिश की है
एक्टिंग की बात की जाये तो जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुल्कित सम्राट की आपसी कैमिस्ट्री एक एक्टर के तौर पर एक्शन रिएक्शन फिल्म को एक अलग स्तर पर ले जाने में कामयाब रहती है राजा साहब के किरदार में सौरभ शुक्ला छाए रहते हैं वाईफाई के किरदार में अनिल कपूर फिल्म की जान हैं फिल्म की हीरोइनें इलियाना डीक्रूज, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला काफी ज्यादा मेहनत करती नजर आती हैं ललित मोदी के किरदार में इनामुल हक ने खूब मेहनत की है कहानी पूरी तरह मिसिंग हैय फिल्म को बहुत ज्यादा खींचा भी गया है