Nupur in the song can be seen donning simple yet gorgeous kurta as she romances Akshay. The two share great chemistry as the love story progresses, but ends up separated because of family issues.
In the song, fans can also catch a glimpse of singer Ammy Virk, who plays the role of Nupur’s lover and television star Asmita Sood, who plays Akshay’s wife.
The beautiful song has been crooned by B Praak, while Jaani was the composer and lyricist.
Akshay has a list of films in the pipeline including ‘Good Newws’, ‘Laxmi Bomb’, ‘Sooryavanshi.’

HINDI
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने अब म्यूजिक वीडियो में भी अपना डेब्यू किया है. उनका ये पहला म्यूजिक एलब्म ‘फिलहाल’ 9 नवंबर को रिलीज हुआ है. अक्षय कुमार के पहले वीडियो ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. उनके इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ ये ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बी प्राक द्वारा गाया हुआ ये सॉन्ग एक अधूरी प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें दो प्रेमी समाज के बनाए नियमों की वजह से एक नहीं हो पाते. अक्षय कुमार के इस पहले म्यूजिक वीडियो में उनके अलावा एक्ट्रेस नुपूर भी नजर आ रही हैं.
वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘फिलहाल ‘ म्यूजिक वीडियो के अलावा, अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म ‘हाउसफुल 4’ रिलीज हुई है. कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. इस फिल्म ने केवल 16 दिनों में 191 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, हालांकि इसके अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं आए हैं. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 4’ जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी.

विडीओ देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाए.
https://youtu.be/hMy5za-m5Ew