English
Lucknow Central Is An Upcoming Indian 2017 Bollywood Comedy Film Directed By Ranjit Tiwari And Produced By Nikhil Advani Under The Banner Of Emmay Entertainment
The Film Will Star Farhan Akhtar In Lead Role The Film Will Be Released Worldwide On September 15 2017
हिंदी
फिल्म लखनऊ सेंट्रल बॉलीवुड की आने वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है ईस फिल्म की स्टार कास्ट है
फरहान अख्तर , डायना पैंटी , गिप्पी ग्रेवाल , दीपक डोबरियाल , रोनित रॉय , राजेश शर्मा
फिल्म लखनऊ सेंट्रल में फरहान अख्तर एक केदी का मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे फरहान अख्तर इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म रॉक ओन 2 में नजर आये थे ये इंडियन म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शुजात सौदागर ने किया था कुल 45 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 15 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई फरहान अख्तर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म रॉक ओन से की थी ये रॉक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया था फरहान अख्तर ने अब तक 10 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और भाग मिल्खा भाग , कार्तिक कालिंग और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा फरहान अख्तर ने कई फिल्मो का डायरेक्शन भी किया है
फिल्म लखनऊ सेंट्रल में डायना पैंटी भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी डायना पैंटी इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में नजर आई थी ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया था कुल 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 46 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था डायना पैंटी ने इसके अलावा साल 2012 में आई फिल्म कॉकटेल में भी अपना किरदार निभाया था डायना पैंटी की ये डेब्यू फिल्म थी ये इंडियन रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन होमी अदजानिया ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 75 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था फिल्म लखनऊ सेंट्रल डायना पैंटी की तीसरी फिल्म है
फिल्म लखनऊ सेंट्रल में दीपक डोबरियाल भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे दीपक डोबरियाल इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आये थे ये इंडियन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन साकेत चौधरी ने किया था कुल 23 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 108 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई दीपक डोबरियाल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म मकबूल से की थी ये क्राइम ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भरद्वाज ने किया था दीपक डोबरियाल ने अब तक 16 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और ओमकारा , तनु वेड्स मनु , दबंग 2 और प्रेम रतन धन पायो जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म लखनऊ सेंट्रल में रोनित रॉय भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे रोनित रॉय इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म सरकार 3 में नजर आये थे ये पोलिटिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा ने किया था रोनित रॉय ने अब तक 35 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और बोस , 2 स्टेट , स्टूडेंट ऑफ़ द इयर जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा रोनित रॉय ने 20 से ज्यादा टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म लखनऊ सेंट्रल में गिप्पी ग्रेवाल और राजेश शर्मा स्पोर्टिंग किरदार के तौर पर नजर आयेंगे
फिल्म लखनऊ सेंट्रल के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन रंजीत तिवारी ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस निखिल अडवाणी ने किया है और कहानी भी निखिल अडवाणी ने लिखी है डायरेक्टर रंजीत तिवारी की बात की जाये तो इस से पहले इन्होने किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया लखनऊ सेंट्रल इनकी पहली फिल्म है ये फिल्म 15 सितम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है