in

Famous star of the tv industry come together in Shiddat Ki Saugat.

‘शिद्दत’ की सौगात, एक साथ दिखेंगे के TV इंडस्ट्री के मशहूर सितारे.

ENGLISH

Over the years, a lot has changed in Bollywood. Many old trends have ended, so many new trends started. Including the TV actors or actresses trends to try in Bollywood. There are many TV actors who, in Bollywood, tried their luck and their stars were shining on the 70mm screen. Radhika Madan and Mohit Raina are two actresses of the same TV. Both have gone to Bollywood on their own payoffs.

TV actress Radhika Madan shard a post on Twitter in which she gave the information about the movie ‘Shiddat: Journey Beyond Love.’ Besides Radhika and Mohit, two well-known Bollywood stars Sunny Kaushal and Diana Panty will also be seen in the film. In the film Sunny, Radhika Madan and Mohit, Dyna Panty will be seen in the opposite. The film produced by Dinesh Vijaan and Bhushan Kumar, will start shooting in September. Kunal Deshmukh is directing the film. The film will be shot in Punjab, Paris and London.

Dinesh Vizaan is among the makers who have given bollywood three hit films such as ‘Hindi Medium’, ‘Female’ and ‘Luka Chupi’.

If the talk of Diana Penty, Sunny Kaushal, Mohit Raina and Radhika Madan are discussed, then all four have impressed people with their hard work and unmatched work. Let’s say that Diana Penty and Sunny Kaushal have already been one of Bollywood’s best known actors, but Mohit Raina and Radhika Madan have entered the house of Bollywood shortly before.

Image result for siddat ki saugat new movie story with tv actor

HINDI

पिछले कई सालो में बॉलीवुड में बहुत कुछ बदलते देखा गया है. कई पुराने ट्रेंड्स खत्म हुए है तो कई नए ट्रेंड्स की शुरुआत हुई. जिनमे टीवी एक्टर्स या एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड में हाथ आजमाने का ट्रेंड भी शामिल है. बहुत से ऐसे टीवी अभिनेता है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई और उनके सितारे 70MM की स्क्रीन पर चमकते चले गए. टीवी के दो नामचीन सितारे राधिका मदान और मोहित रैना भी ऐसे ही एक्टर्स है. दोनों ने अपनी अदायगी के दम पर बॉलीवुड तक जा चुके है.

फिल्म ‘शिद्दत: जर्नी बियॉन्ड लव’ की जानकारी दी है. राधिका और मोहित के साथ बॉलीवुड के दो जानेमाने सितारे सनी कौशल और देने पेंटी भी फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म में सनी, राधिका मदान और मोहित, डायना पेंटी के अपोजिट नज़र आएंगे। दिनेश विजान और भूषण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। कुणाल देशमुख फिल्म का निर्देशन कर रहे है. फिल्म की शूटिंग पंजाब, पेरिस और लंदन में की जायेगी।

दिनेश विजान उन निर्माताओं में शामिल है जिन्होंने बोललयोवुड को ‘हिंदी मीडियम’, ‘स्त्री’ और ‘लुका छुपी’ जैसी तीन हिट फिल्मे दी है.

फिल्म की कहानी श्रीधर राघवन और धीरज रत्न द्वारा लिखी गयी है. निर्माता दिनेश ने कहा था, “मैंने अभी हाल ही में शादी की है, तो मैं इसे महसूस कर सकता हूँ. लेकिन अगर गंभीर रूप से बात की जाए तो हमारी उम्र और आज के वक्त में जहा प्यार को हलके में लिया जाता हो वहा इस बात की गहराई मापना कि प्यार के लिए लोग कितना आगे बढ़ सकते है ये मुश्किल है.”

शिद्द्त की कहानी सिर्फ एक आम सी लव स्टोरी नहीं है. बल्कि इसपर है कि प्यार के लिए कोई कितनी दुरी नाप सकता है. जो करना हमारे लिए नामुमकिन हो प्यार वो चीज हमसे करवा देता है, ये है शिद्दत।

अगर  डायना पेंटी, सनी कौशल, मोहित रैना और राधिका मदान के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो चारो ने ही अपनी मेहनत और बेमिसाल काम से लोगो को काफी प्रभावित किया है. डायना और सनी कौशल तो पहले से ही बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों में से एक है, पर मोहित रैना और राधिका मदान ने कुछ वक्त पहले ही बॉलीवुड में प्रवेश किया है. जहा एक तरफ मोहित ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, वही राधिका मदान ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम फिल्म ‘पटाखा’ के जरिये रखा था. अब आगे फिल्म ‘शिद्दत’ में चारों की केमिस्ट्री देखना दिलचस्प होगा।

Image result for SHIDDAT KI SAUGAT NEW POSTER

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Game over teaser: Taapsee Pannu is a scared soul in this intriguing video.

Salman Khan Movie Bharat, ‘Zinda’ song Released.