English
Danger Is An Upcoming Indian Bollywood Horror Thriller Film Written And Directed By Faisal Saif Under His Own Banner Faith Pictures
The Film Is Inspired By True Events Of Gaya Bihar Hotel S Brutal Owner Who Killed People And Used Their Meat To Serve Others
हिंदी
फिल्म डेंजर बॉलीवुड की आने वाली होरर थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
फैसल खान , वेदिता प्रताप सिंह , कविता राधेश्याम , सोनी चारिष्ट , निशांत पांडेय , आसिफ बसरा , मीरा
फैसल खान लम्बे समय के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर से एंट्री करने जा रहे है आने वाली फिल्म डेंजर में इस फिल्म फैसल खान ने मुख्य किरदार निभाया है ये फिल्म होरर है फैसल खान इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म चिनार दास्तान ऐ इश्क नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन शरिकुए मिन्हाज ने किया था फैसल खान की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म जो जीता वही सिकंदर से की थी
ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी इस फ़िल्म मे फैसल खान ने एक छोटा सा किरदार निभाया था इस फ़िल्म का डायरेक्शन मंसूर खान ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 7 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था फैसल खान ने अब तक 14 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और मेला , मदहोश जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके आलावा फैसल खान ने एक टीवी सीरियल में भी काम किया है और ये बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान के छोटे भाई भी है
फिल्म डेंजर में वेदिता प्रताप सिंह भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी वेदिता प्रताप सिंह इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म मुंबई 125 KM में नजर आई थी ये एक होरर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन हेमंत मधुकर ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 1.65 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था वेदिता प्रताप सिंह की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म भिन्डी बाज़ार से की थी इस फ़िल्म का डायरेक्शन करण अरोड़ा ने किया था वेदिता प्रताप सिंह की फिल्म डेंजर तीसरी फिल्म है
फिल्म डेंजर में कविता राधेश्याम ने भी मुख्य किरदार निभाया है कविता राधेश्याम इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म मैं हूँ रजनीकांत में नजर आई थी कविता राधेश्याम की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म पांच घंटे में पांच करोड़ से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन फैसल सैफ ने किया था कविता राधेश्याम अब तक 5 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म डेंजर में आसिफ बसरा भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे आसिफ बसरा इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म फ्रीकी अली में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन सोहेल खान ने किया था ये एक स्पोर्ट्स रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी कुल 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 21 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था आसिफ बसरा की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म क़ुइक्क्सन्द से की थी आसिफ बसरा ने अब तक 21 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और नॉक आउट , एक विलन , कई पो छे जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म डेंजर में सोनी चारिष्ट , निशांत पांडेय और मीरा स्पोर्टिंग किरदार के तौर पर नजर आयेंगे
फिल्म डेंजर के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन फैसल सैफ ने किया है फिल्म को प्रोडूस फैसल सैफ ओए अली जी ने किया है इस फिल्म की कहानी फैसल सैफ ने लिखी है फैसल सैफ की बात की जाये तो इस से पहले इन्होने जिज्ञासा , कम दिसम्बर , पांच घंटे में पांच करोड़ , मई हु रजनीकांत , जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म डेंजर का पहला लुक सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है अब देखना ये है की फैसल खान काफी लम्बे समय के बाद इस फिल्म में एंट्री मार रहे है तो क्या ये फिल्म फ़िल्मी जगत में झंडे गाड पायेगी