ENGLISH
Pawan Singh is known as Power Star in Bhojpuri Cinema. His Bhojpuri Geet (Bhojpuri Geet 2020) sparkles as soon as he arrives. The song ‘Batav Gori Kaise Jiyenge’ (Batawa Gori Kaise Jiyenge) of his upcoming film ‘Pawan Putra’ has started making a stir. In this Bhojpuri Gana Video Song, Pawan Singh is seen stuck between two beauties. This song is being seen extensively on YouTube. Priyanka Singh and Alka Jha have lent their voices in this Bhojpuri Song (Bhojpuri Video Song) released a few hours ago.
Pawan Singh’s Bhojpuri Song (Bhopuri Geet 2020) ‘Batawa Gori Kaise Jiyenge’ has got more than 17 lakh views in a few hours. This is the first song (Bhojpuri Video Song) from Bhojpuri film ‘Pawan Putra’. The trailer of this film was also highly appreciated by the people. Pawan Singh is very hopeful about the film. Pawan Singh said in the past that ‘Pawan Putra’ is very special for him.
Pawan Singh said, “This film will not only get the full dose of entertainment, but it will also be different from other Bhojpuri films. My character in it is very beautiful. The audience sure Will love the character. This is definitely my first film to be released this year, but the way I and all the Bhojpuri audiences have loved and blessed the trailer and songs of this film, Sensex give us hope that the film-loving they are. “
The film ‘Pawan Putra’ stars Pawan Singh Pawan Singh (Pawan Singh) in the lead role, along with Kajal Raghavani, Priyanka Pandit. With this film, debutant actress Priyanka Revadi and Ritu Pandey are being launched on the silver screen of Bhojpuri cinema.
HINDI
पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार के नाम से जाना जाता है. उनके भोजपुरी सॉन्ग आते ही धमाल मचा देते हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पवन पुत्र’ का सॉन्ग ‘बताव गोरी कैसे जिएंगे’ ने रिलीज होते ही घमाल मचाना शुरू कर दिया है. इस भोजपुरी वीडियो सॉन्ग में पवन सिंह दो हसीनाओं के बीच फंसे नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुए इस भोजपुरी सॉन्ग में पवन सिंह के अलावा प्रियंका सिंह और अल्का झा ने अपनी आवाज दी है.
पवन सिंह के भोजपुरी सॉन्ग ‘बताव गोरी कैसे जिएंगे’ को कुछ ही घंटे में 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी फिल्म ‘पवन पुत्र’ का यह पहला गाना है. इस फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों ने खूब सराहा था. फिल्म को लेकर पवन सिंह बेहद आशान्वित हैं. पवन सिंह ने बीते दिनों कहा था कि ‘पवन पुत्र’ उनके लिए बेहद खास है.
पवन सिंह ने कहा था, “इस फिल्म में इंटरटेंमेंट का पूरा डोज तो मिलेगा ही, साथ ही यह दूसरी अन्य भोजपुरी फिल्मों से भी यह अलग होगी. इसमें मेरा किरदार बेहद खूबसूरत है. दर्शकों को यकीनन यह किरदार पसंद आएगा. यह इस साल में रिलीज होने वाली मेरी पहली फिल्म जरूर है, लेकिन जिस तरह से मुझे पसंद करने वाले और भोजपुरी के तमाम दर्शकों ने इस फिल्म के ट्रेलर व गानों को प्यार और आशीर्वाद दिया है, उससे हमें उम्मीद है कि फिल्म को भी वे खूब प्यार देंगे.”
फिल्म ‘पवन पुत्र’ में पवन सिंह पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं, साथ में काजल राघवानी, प्रियंका पंडित ने भी इसमें काम किया है. इस फिल्म से नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय को भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लॉन्च किया जा रहा है.