in

Evelyn Sharma ‘Babli’ song from Kissebaaz movie release.

किस्सेबाज़ फिल्म से एवलीन शर्मा का ‘बबली’ गाना रिलीज़।

ENGLISH

Mamta Sharma who is known for her record-breaking item songs in Bollywood has done it again. The recently released Babli song from the upcoming suspense crime thriller Kissebaaz is another fabulous number by the singer.

Mamta returned after a gap of few years with Babli that features Bollywood actress Evelyn Sharma. The song is a typical item number and has a typical desi vibe and setup. Evelyn’s dance moves add to it.

The song is set in a rural village and reminds not only of a new Gangs Of Wasseypur but also of Bipasha’s hit number Beddi Jalaile from Saif Ali Khan and Ajay Devgan starrer Omkara. Evelyn who is often teased that her “lucky” middle name “Lakshmi” may be the success of her Bollywood journey, actually bagged this song because the makers wanted her to be the lucky charm for the otherwise off-beat cast film Kissebaaz. And Evelyn’s luck also brought her Bollywood’s biggest item song voice ‘Babli’ is sung by the fantastic Mamta Sharma who has sung blockbuster hits like Malaika Arora Khan’s Munni Badnam in Salman Khan’s movie Dabbang and Fevicol Se featuring Kareena Kapoor.

Image result for EVELYN SHARMA NEW SONG BABLI

HINDI

अभिनेत्री एवलिन शर्मा का नया वीडियो इस समय काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म ‘किस्सेबाज़’ का नया गाना ‘बबली’ रिलीज़ किया गया है, जिसमे एवलिन शर्मा शानदार डांस करती हुई नज़र आ रही है. उनकी डांस की वजह से यह गाना यूट्यूब पर बार बार देखा जा रहा है. 4 जून को रिलीज़ किये गए इस गाने को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है. लम्बे समय बाद एवलिन शर्मा बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली है.

फिल्म ‘किस्सेबाज़’ में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म में वे एक ऐसी भूमिका निभा रहे है जो दो राजनीती पार्टियों को भिड़ा कर मजे लेता है. फिल्म ‘किस्सेबाज़’ में छुट्टन शुक्ला के किरदार में पंकज त्रिपाठी ऐसी राजनीती खेल रहे है, जिसमें फसकर अच्छे से अच्छे नेता घनचककर हो जायेंगे। अपने शातिर दिमाग और चाणक्य निति अपना कर छुट्ट्न शुकला उर्फ़ पंकज त्रिपाठी बड़े से बड़े नेता की नाक के निचे से ऐसे उनकी साम्राज्य को हिला रहे है, जिसे देखना फिल्म में वाकई काफी दिलचस्प होगा।

फिल्म किस्सेबाज़ एक्टर पंकज त्रिपाठी के अगल बगल घूमती है. फिल्म 14 जून को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म को जिसे अनंत जैतपाल ने निर्देशित किया है. उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होगी।

इससे पहले पंकज त्रिपाठी फिल्म ‘स्त्री’, ‘न्यूटन’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘मसान’ जैसी सुपरहिट फिल्मो में नज़र आये थे. इसके अलावा वेब सीरीज मिर्जापुर में उनके कालीन भईया नामक किरदार को भी काफी पसंद किया गया था. वही अब वे छुट्टन शुक्ला बनकर दर्शको का दिल जितने के लिए तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

film pailwan

Sunil Shetty is going to perform in Kannada film Debu Watch movie pailwan teaser

Aayush Sharma to play army officer in his next Kwatha.